धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया
बिहार निकायों में आज शाम थम गया है पहले चरण का चुनाव प्रचार, तीन बार वोट डालेंगे मतदान नगर निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण में बिहार के 156 नगर निकायों में 18 दिसंबर को मतदान होगा। 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों में रविवार को वोटिंग होगी। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
राज्य में नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम थम जाएगा। पहले चरण में राज्य की 156 नगर निकायों में 18 दिसंबर को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में ही 224 नगर निकायों में से 69.6 प्रतिशत नगर निकायों का चुनाव करा लिया जाएगा। पहले चरण में 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों में मतदान रविवार को होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। पहले चरण के मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
हर बूथ पर तीन ईवीएम, अलग-अलग कंपार्टमेंट में रखे जाएंगे बताते चलते हैं की पुर्णिया जिले के कसबा नगर परिषद में 18 दिसंबर को मत डाले जाएंगे। एक पद के लिए एक ईवीएम (बीयू-सीयू) का इस्तेमाल होगा। इस तरह से मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं पार्षद पदों के लिए तीन अलग-अलग ईवीएम हर मतदान केंद्र पर होंगे। मतदान के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट में बीयू (बैलेट यूनिट) रखे जाएंगे। आगामी 18 दिसबंर को होने वाले कसबा नगर निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया।सभी मतदान कर्मी को चुनाव संबंधित आवश्यक सामग्री के साथ बूथ पर भेजा गया।गौरतलब हो कि कसबा नगर परिषद में कुल 43 मतदान केंद्र है।जिसमें दो चलत मतदान केंद्र है।कसबा नगर परिषद के चुनाव अखाड़े में 141 प्रत्याशी है।जिसमें मुख्य पार्षद के लिए 14 व उपमुख्य पार्षद के लिए 10 तथा वार्ड पार्षद के लिए 117 प्रत्याशी है।कुल मतदाता 27738 है।तथा नगर परिषद कुल 9 क्लस्टर तथा 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट 18 है।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने बताया कि नगर परिषद चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने हेतु प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है।कलस्टर व सैक्टर तथा पेट्रोलिंग पार्टी चुनाव के दौरान गस्त लगाते रहेंगे।चुनावी रंग के फंग डालने वाले अवांछित को लगातार चिन्हित किया जा रहा है।चुनाव को लेकर 40 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है।इसके अलावा चुनाव को लेकर हॉर्टस्पोर्ट चिन्हित किये गए है।जंहा विशेष पुलिस चौकसी का निर्देश दिए गए है।
मतदान के दिन इन गाड़ियों का हो सकेगा परिचालन
निजी वाहन मालिक वोट के लिए परिवार के साथ जा सकेंगे लेकिन गाड़ी उन्हें मतदान केंद्र से दो सौ मीटर दूर ही पार्क करना होगा। सार्वजनिक बस सेवा, स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल जाने के लिए टैक्सी, टेंपो आदि का इस्तेमाल किया जा सकेगा।