धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया संवाददाता
कसबा नगर परिषद को स्मार्ट सिटी बनाने एवं जाम मुक्त करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताई कसबा नगर परिषद अध्यक्ष उम्मीदवार अनिल कुमार साह ने उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द स्थापित करते हुए सभी धर्म एवं जातियों के बीच भाईचारा का समन्वय स्थापित करना चाहता हूँ।
शहर के तमाम आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक पिछड़े लोगों तक सरकार और नगर परिषद की योजनाओं को लाभान्वित करना चाहता हूँ। नगर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए सड़क जाम से मुक्ति दिलाना चाहता हूँ। वाटर लेवल के आधार पर नगर से जल निकासी के लिए नाला निर्माण करते हुए वाटरफॉल ड्रेनेज आदि सिस्टम डेवलप करना चाहता हु।
सौंदर्यीकरण के साथ पार्क का निर्माण करना भी मेरे कार्यक्रम में शामिल है। वही अनिल कुमार साह ने कहा कि नगर के बीच पार्किंग सहित तमाम सुविधा शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर व्यवस्थित करना है।
वही बताते चलते है की कसबा
नगर परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी
अनिल कुमार साह का जनसंपर्क अभियान सुरु हो चुका है और वही अनिल कुमार साह को लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है नगर परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल कुमार साह ने कसबा 26 वार्डो के मोहल्ले-मोहल्ले में घूम-घूम कर लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आश्वासन दिया कि उनके अध्यक्ष बनते ही समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाएगा।