धर्मेंद्र कु लाठ
पूर्णिया कसबा नप में निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में बीडीओ अरुण कुमार, सीओ फहीमुद्दीन अंसारी एवं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर प्रत्याशियों को अगाह किया कि किसी भी हालत में आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
आचार संहिता के नियम का पालन करें अन्यथा प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तैयार रहें। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया के सीमांचल केंद्र में लगभग 500 लोगों को भोजन कराकर वोटरों को आकर्षित किया जा रहा था जिस पर रोक लगा दी गई। इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रत्याशी छाया कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।