धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया
पूर्णिया जिला के कसबा नगर परिषद में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया गया बुलडोजर,
पूर्णिया कसबा मेंअतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. साथ ही चेतावनी दी यदि किसी भी दुकानदार ने फिर से अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शहर के मुख्य मार्ग में वर्षों से अतिक्रमण जमाये अतिक्रमणकारियों पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चलने लगा है. इस कार्रवाई से फुटकर दुकानदार और नालों पर चौकी व दुकान लगाने वालों में हड़कंप मच गया.अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबीसी से पक्की सिढ़ियों को तोड़ा गया. वही झोपड़ी व गुमटियों को भी हटा दिया गया. करीब दिन भर चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद मुख्य सड़कें चौड़ी दिखने लगी.कसबा नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ सुंदर तथा आम लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद कार्यपालक मुकेश कुमार ने अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम चलाई. गुरुवार को अधिकारियों ने कसबा नगर परिषद क्षेत्र के नेहरू चौक, मदरसा चौक, स्टेशन रोड कसबा, राणीसती चौक, कॉलेज चौक तथा गढ़बनैली के मुख्य मार्ग पर फैले अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटवा दिया गया कसबा अंचल पदाधिकारी फहीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि जिलाधिकारी सुहर्ष भगत निर्देश के आलोक में अतिक्रमण हटवाया जा रहा है. सभी प्रमुख सड़कों को अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा
दुकान लगाने वालों में हड़कंप मच गया
नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारीमुकेश कुमार अंचल पदाधिकारी कसबा अंचलाधिकारी फहीमुद्दीन अंसारी ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुबारा अतिक्रमण हुआ तो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कार्रवाई की जाएगी.
वही कसबा प्रखंड पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार की मौजूदगी और कसबा थाना अध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बलों के साथ अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर की कार्रवाई अहम मुमिका निभा रहे थे साथ ही साथ लोगो को बार बार समझते नजर आए उससे फुटकर दुकानदार और व दुकान लगाने वालों में हड़कंप मच गया. सड़क के दोनों किनारे नगर परिषद के सड़कों पर अवैध रूप से दुकान लगाकर किए गए अतिक्रमणबी को बुलडोजर से उजाड़ दिया गया.
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद लोगों ने कहा
स्थानीय दुकान दार सह भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सोहन ठाकुर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद काफी लोग बेरोजगार हो गए. जिसकी रोजी रोटी यहां लगाए दुकान से चलती थी. अब उसके खाने की भी लाले पड़ गए. वहीं उन्होंने कहा कि अगर अतिक्रमण हटाया ही जा रहा है तो गढ़बनैली के मुख्य बाजार जहाँ हमेसा जाम की समस्या लगी रहती है. वहां का भी अतिक्रमण हटनी चाहिए. जिससे जाम की समस्या नही रहेगी.
*कसबा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी*
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने लोगों को समझाते हुए कहा कि जिन लोगों ने अब तक अपना अपना किये गए अतिक्रमण को अब तक नही हटाए तो वैसे लोग अपना अपना किये गए अतिक्रमण हटाले. नही तो नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण कारियों पर कार्यवाई की जाएगी.
*सड़कों का स्वरूप बदला दिखा*
अतिक्रमण हटने के बाद सड़कों का स्वरूप बदला बदला दिखा. पहले सड़के सिमटी दिखती थी. अतिक्रमण हटने के बाद सड़कें चौड़ी दिखने लगी. वहीं वाहनों का आवागमन आसानी से होने लगा. अतिक्रमण हटने के बाद कहीं जाम नहीं लगा. सड़क पर अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद ने तीन दिन पूर्व माइकिंग भी कराई थी.
*अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर की कार्रवाई* *प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार और कसबा थानाघ्यक्ष अमित कुमार निभाई अहम भूमिका*
गुरुवार को नगर परिषद कसबा में पुलिस बलों की मौजूदगी में सड़क पर अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर की कार्रवाई की गई.इनलोगो के समझने से ज्यादातर अतिक्रमण कारी अपना-अपना सामान सड़क किनारे से हटाने लगे वही सड़क के नालों पर कच्चा निर्माण कर अवैध कब्जा को उजाड़ कर हटा दिया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने में शामिल बांस बल्ला तोड़ दिए गए.
*हर गतिविधि को मोबाइल में कैद करते दिखे युवा*
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान युवा अपने मोबाइल में हर गतिविधि को कैद करते दिखे. अतिक्रमण पर जेसीबी से फुटपाथ पर बनाए गए अवैध निर्माण को तोड़े जाने, तैनात पुलिस बल को युवा कैमरे में कैद करते दिखे.युवा अंकित कुमार, अंजनी कुमार, दीपक कुमार ,अवधेश कुमार, साकेत कुमार आदि ने कहा कि अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था. ऐसे में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर सराहनीय काम किया है.
इधर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कसबा बीडीओ अरुण कुमार सरदार, कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार, कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, आरओ निशा आनंद, एसआई सुष्मिता कुमार, अशोक कुमार यादव, एएसआई मनोज कुमार पासवान, नगर परिषद के जेई कमल पूर्वे सहित भारी संख्या में कसबा थाना पुलिस के जवान शामिल रहे.