धर्मेंद्र कुमार लाठ/अवधेश कुमार कसबा
पूर्णिया जिला के कसबा प्रखंड के शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तुलसी विवाह का पर्व बेहद श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रानी सती मंदिर के पंडित विजय कुमार झा ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी को मनाए जाने वाले पर्व पर तुलसी का विवाह श्री हरि के शालिग्राम रूप से कराने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह के शयन के बाद योग निद्रा से जगते हैं।
उस दिन शाम में तुलसी के संग भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप का विवाह करवाया जाता है। तुलसी विवाह कराने से भगवान विष्णु का आर्शिवाद प्राप्त होने के साथ जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते है।