अवधेश कुमार कसबा
-कसबा थाना क्षेत्र के लखना पंचायत के अंतर्गत बालसर गांव एक 14 वर्षीया नाबालिग के साथ शादी का प्रलोभन देकर लगातार सात माह तक दुष्कर्म की।जब युवती गर्भवती हो गई तो शादी करने से युवक के परिजनों ने इंकार कर दिये।इधर इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन पंचायत में किसी प्रकार की निपटारा न होते देख पीड़िता ने कसबा थाना पहुँचकर कसबा पुलिस को आपबीती सुनाई तथा पीड़िता के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर ली।इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
क्या मामला
पीड़िता नाबालिग युवती के माता पिता गुजर जाने के बाद वह लखना पंचायत के बालसर गांव में अपने बहन के पास रहती थी।यंहा रहकर बहन के साथ गुजर बसर कर रही थी।सात माह पूर्व जब युवती शौच के लिए निकली तो पहले से घात लगाए गांव के मो आशिक ने उसे पकड़ लिया।और उसके साथ छेड़खानी करने लगा।युवती ने आशिक का विरोध किया।आशिक अपने-आप में नाकामयाब देख अपने पास से चाकू निकालकर जान मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म की।
उसके बाद ये घिनोना हरकत के बारे में किसी न कहने की धमकी दी।आरोपी ने कहा कि अगर तुम इस बात जिक्र किसी से की तो जान से मार देंगे।पीड़िता युवती को भय दिखाकर लगातार सात माह तक दुष्कर्म की।जब पीड़िता छः माह की गर्भवती हो गई तो अपने बहन से पीड़िता ने सारी बात बताई।शादी के बात जब सामने आई तो आरोपी तथा उसके परिजन ने शादी से इंकार कर दिया।दुष्कर्म के मामले जब पंचायत में गई तो पंचायत में किसी प्रकार फैसला न होता देख।पीड़िता ने इंसाफ के लिए कसबा पुलिस को आवेदन देकर गुहार लगाई।
क्या कहते है थानाध्यक्ष
कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 358 दर्ज करते हुए आरोपी मो आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।पीड़िता को मेडिकल के लिए पूर्णिया भेजा गया है।