धर्मेंद्र कुमार लाठ /अवधेश कुमार/ पूर्णिया
पूर्णियाजिला में बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने कसबा दोगच्छी गांव में मृतक बच्चों के परिजनों से मिली,दी सांत्वना
बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह बुधवार को नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 13 के दोगच्छी गांव पहुंचे। जहां रविवार को मदरसा चौक कोसी नदी धार में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों कि मौत हो गई थी।खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिले और दु:ख-दर्द साझा किया। उन्होंने कहा कि
अनहोनी कब किसी की खुशी को मातम में बदल दे कहना मुश्किल है।मंत्री ने कहा कि भयावह हादसे के बाद मन व्यथित और व्याकुल है। ईश्वर मृत बच्चे कि आत्मा को शांति प्रदान करें,साथ ही परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। इस मौके पूर्व प्रमुख मो इरफान आलम, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष हसमत अली,जदयू के वरिष्ट नेता सुरेंद्र प्रसाद भगत, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो साबिर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।