अवधेश कुमार कसबा
कसबा के मदरसा चौक स्थित कोशी छठ घाट में पैर फिसलने से तीन बच्चे की मौत पानी में डूबने से हो गई।यह घटना रविवार के सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।मृतक के परिजनों के अनुसार बच्चे स्कूटी लेकर घर से साढ़े नो बजे सुबह निकले थे।मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों के सहयोग से तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया।घटना के
सूचना के बाद कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार,सीओ फहीमुद्दीन अंसारी, बीडीओ अरुण कुमार सरदार घटनास्थल पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया।इधर मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए।घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नगर परिषद वार्ड संख्या 13 दोगच्छी निवासी अरबिंद चौरसिया के पुत्र 18 वर्षीय बीएससी फर्स्ट सेमटर कटिहार कॉलेज छात्र बॉबी कुमार व मुकेश चौरसिया के 14 वर्षीय पुत्र माउंट साइन बरेटा 8 वीं के छात्र हिमांशु कुमार तथा मधुबनी जिले गंगद्धार निवासी संजीव भगत के पुत्र अर्चना देवी पब्लिक स्कूल के 5 वीं छात्र ऋतिक कुमार अपने स्कूटी पर सवार होकर 9 बजे सुबह अपने घर दोगच्छी से कोशी छठ घाट पहुंचे थे।सभी चप्पल व स्कूटी खड़े कर घाट पर पहुंचे थे।छठ घाट बनाने के दौरान हिमांशु कुमार गहरे पानी में चला गया।उसको बचाने के क्रम में बॉबी कुमार तथा ऋतिक कुमार भी पानी अंदर चला गया।पानी मे दम घुटने से तीनों बच्चे की मौत हो गई।जब काफी देर के बाद बच्चे घर नहीं पहुँचे तो बॉबी के पिता अरबिंद चौरसिया छठ घाट पर पहुंचे तो चप्पल तथा स्कूटी खड़े देखकर उसे आशंका हुई।कपड़े खोल पानी के अंदर गया तो बॉबी का शव से उसके पैर लग गया।वही मौजूद रंजन कुमार ने पानी के अंदर से बॉबी का शव निकाला तथा कुछ देर बाद ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठे होने लगे।भीड़ के
युवक तैरकर ऋतिक का शव निकाला।चार घन्टे के बाद काफी खोजबीन के बाद हिमांशु का शव मिला। घटना के खबर पर पहुंचे जाप अध्यक्ष पप्पू यादव,पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री मो आफाक आलम ,जदयू नेता मो इरफान, जितेंद्र यादव, पूर्व लेखापाल समिति गोपाल यादव,वैश्य जिला सचिव पप्पू चौरसिया ,निवर्तमान वार्ड पार्षद हसमत राही आदि पहुँचकर मृतक के परिजनों का ढांढस बंधवाया।