धर्मेंद्र कुमार लाठ/गौरव पंकज/पूर्णिया
नवीन नगर स्तिथ युवा राजद के जिला कार्यालय में छठ व्रत धारियों के बीच नवीन यादव ने बांटी छठ पूजन सामग्री
पूर्णिया जिला में शुक्रवार को कसबा प्रखंड के नवीन नगर स्थित युवा राजद के जिला कार्यालय में एक शिविर आयोजित कर कसबा तथा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के छठ व्रत धरियों के बीच युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव के द्वारा साड़ी सहित पूजन सामग्री जैसे सुप तथा नारियल का वितरण किया ।
इस मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ हमारे सनातन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण व्रत है । वर्तमान समय में बढ़ती मंहगाई को देखते हुए जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा सामग्री का वितरण किया। जिससे यह सभी अच्छे से पूजा पाठ कर सके । नवीन यादव ने कहा कि मेरी नजर में नर सेवा नारायण सेवा है । साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से छठ व्रत धारियों के बीच साड़ी तथा पूजन सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं।
इस मौके पर राजा गांगुली, संजय यादव, राजन कुमार, आदित्य कुमार, मो बेलाल, प्रताप यादव भी मौजूद थे।