धर्मेंद्र कुमार लाठ पुर्णिया
पूर्णिया जिला के कसबा थानापरिसर में शुक्रवार को दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ फहीमुद्दीन अंसारी ने की।इस दौरान कसबा प्रखंड पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार,
फहीमुद्दीन अंसारी एवं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मौजूद लोगों को पर्व को कई दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाए।
उन्होंने कहा कि काली पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती कर उपद्रवी एवं शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर कोई भी व्यक्ति सरकारी एवं सार्वजनिक जगह पर पटाखा नहीं छोड़ेंगे।
सीओ ने उपस्थित लोगों से कहा कि छठ घाट समिति के द्वारा क्षेत्र के एक दर्जन तैराकी तैनात रहेंगे। क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे एवं शांति व्यवस्था बना रहे जिसके लिए लोगों का सहयोग भी होना जरूरी है। उन्होंने ने कहा कि छठ घाट का निरीक्षण कर व्रतियों की सुविधा के लिए तालाब में बैरिकेडिंग की जाएगी। इस दौरान मौके पर भाजपा नेता संजय कुमार मिर्धा,मुखिया पति गुलाम सरवर,जुल्लु रहमान, अनिल साह,जिला परिषद सदस्य मो बेलाल,गोपाल यादव, संजीव बिहारी प्रसाद समेत दर्जनों मौजूद थे।