रिंकू मिर्धा कसबा
पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र के मोहनी पंचायत स्थित बैतौना ईश्वरी टोल से अपने मायके जाने निकली महिला के अपने दो बच्चों के साथ लापता होने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर लापता महिला पूनम देवी के पिता अररिया जिले के बाघनगर गांव निवासी महेश यादव ने बताया कि उनकी बेटी की शादी बैतौना ईश्वरी टोल निवासी अखिलेश यादव से हुई है।
15 अक्टूबर को उनके दामाद अखिलेश यादव द्वारा जानकारी दी गई की उनकी बेटी अपने दो बच्चों के साथ 10 अक्टूबर को ही बैतौना ईश्वरी टोल से अपने मायके बाघ नगर के लिए निकली है। किंतु 15 अक्टूबर तक भी वह अपने मायके नहीं पहुंची है। वही जानकारी मिलते ही लापता महिला पूनम देवी के परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की किंतु वह नहीं मिली। साथ ही उनके पास जो मोबाइल फोन था वह भी स्विच ऑफ बताया जा रहा है।
पूरे मामले को लेकर लापता महिला पूनम देवी के पिता महेश यादव के द्वारा अपनी बेटी एवं उनके दो बच्चों के लापता होने को लेकर अपने ही दामाद पर आरोप लगाते हुए कसबा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।