अवधेश कुमार कसबा
कसबा नगर परिषद चैयरमैन प्रत्याशी राजेश कुमार महतो उर्फ राजू महतो ने पटना हाईकोर्ट में नगर निकाय चुनाव का स्थग्न तथा चुनाव में हुए खर्च का मुआवजा को लेकर केस दायर की हैवा
श्री महतो ने CWJC-20261 /2022 के आलोक में कहा कि नगर निकाय चुनाव अगर सरकार तथा चुनाव आयोग को नहीं करवाना था तो क्यों प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाया तथा प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार में जो खर्च हुए है उसका भरपाई कैसे होगी।सूबे के सरकार व चुनाव आयोग को चाहिए कि नोमनेशन तथा चुनाव प्रचार में बेवजह खर्च हुए राशि का मुआवजा सरकार दें।जिसका तथाकथित भरपाई की जाए।जब आरक्षण की बात थी तो सरकार तथा चुनाव आयोग को पहले निर्णय लेकर ही चुनाव तिथि तय करना चाहिए।इस तरह का प्रत्याशी को सब्जबाग दिखा कर चुनाव करवाना सरकार की दोहरी नीति को दर्शाता है।सभी प्रत्याशी चुनाव तिथि तय होते ही डोर टू डोर मतदाता से मिलकर चुनावी रणनीति तय कर रहे थे।लेकिन चुनाव आयोग तथा सरकार ने इन सभी के मंशा पर पानी फेर दिया।और वर्तमान समय मे इसका खामियाजा प्रत्याशियों को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि चुनाव में जो खर्च हुए है इसका मुआवजा कथित तौर पर दें।और एक माह के अंदर नगर निकाय का चुनाव करवाये।