शरद कुमार पूर्णिया
आज जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान में देश के महान विभूति समाजवादी चिंतक विचारक स्वतंत्रता सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के सचिव कुमार उत्तम सिंह ने किया
जबकि मंच का संचालन कोषाध्यक्ष डॉ बीके घोष ने की सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर संस्थान के संयुक्त सचिव गौतम वर्मा ने डॉक्टर लोहिया के व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा डॉक्टर लोहिया समाजवाद के प्रबल समर्थक थे उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने को समर्पित कर रखा था और गांधी जी के साथ कूद पड़े थे वह विदेश में जाकर वर्ल्ड इन विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी और उनके शोध का विषय नमक सत्याग्रह था आचार्य नरेंद्र देव के नेतृत्व में सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना करने में अहम भूमिका निभाई थी वह नेपाल मैं राणा साही के विरुद्ध सत्याग्रह प्रारंभ किया था मैनकाइंड नामक पत्रिका प्रारंभ कर लोगों के बीच क्रांति लाने का काम किए थे वह हमेशा कहते थे जिंदा कौम है 5 साल इंतजार नहीं करती है और वह यह भी कहते थे की जुल्मी वही पैदा लेते हैं जहां के लोग दब्बू होते हैं
लोहिया समाजवाद अर्थशास्त्र जाति प्रथा नर नारी संस्कृति हाथी पर उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं आज के दिन उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है कैसे अपनी बात को बेबाकी से किसी भी मंच पर रखते थे और सड़क से लेकर सदन तक दबे कुचले की आवाज बंद कर प्रहार करते थे इस मौके पर कुमार उत्तम सिंह डॉ बीके घोष दीपक कुमार शत्रुघन कुमार मुकेश कुमार विवेक कुमार विशाल आनंद राजा कुमार राजेश कुमार अभिषेक कुमार यादव आदि के साथ बड़ी संख्या में छात्र नौजवान उपस्थित थे