अवधेश कुमार कसबा संवाददाता
कसबा प्रखंड के मोहनी पंचायत के मोहनी गांव स्थित एक ऐसा भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय है जहाँ छात्र-छात्राएं विद्यालय तो पहुँचते है।लेकिन शिक्षक विद्यालय पहुँचना पंसद नहीं करते है। ऐसा ही मामला उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनी का है। बुधवार को देखा गया कि विद्यालय में पठन-पाठन के लिए छात्र-छात्राएं पहुँचे थे।लेकिन विद्यालय में ताला बाहर के गेट पर लगा था।बच्चे बाहर में शिक्षक के आने का इंतजार में आराम फरमा रहे थे। छात्र-छात्राओं द्वारा करीब एक घंटे का इंतजार करने के वावजूद जब विद्यालय नही खुली तो छात्र-छात्राओं ने आक्रोश में आकर विद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए. छात्र-छात्राओं को धरना पर बैठे देख स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि विद्यालय अब तक बंद है
. ग्रामीणों द्वारा जब जानकारी के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रीति कुमारी से दूरभाष पर पूछा तो उन्होंने छुट्टी पर रहने की बात कही.जबकि बांकी के दो शिक्षक पवन कुमार और प्रज्ञा कुमारी से बात नही हो पाई. छात्र-छत्राओं के परिजनों ने बताया कि बिना की अवकाश के विद्यालय बंद है. तो हमारे बच्चे कहाँ पढ़ने जाएंगे. सरकार द्वारा रोज बच्चों को विद्यालय जाने के लिए कितने जागरूकता फैलाई जाती है. अब लगता है शिक्षक को भी विद्यालय जाने के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है. परिजनों द्वारा विद्यालय नही खुलने की जानकारी कसबा के बीडीओ अरुण कुमार सरदार को दिया गया. जानकारी मिलते ही बीडीओ विद्यालय पहुंच कर देखा तो बिना किसी अवकाश के विद्यालय बंद है. जिसे देख कर बीडीओ आग-बबूला हो गए. विद्यालय के तीनों शिक्षक से बीडीओ द्वारा बात करने की कोशिश की गई. किंतु कोई बात नही हो पाई. जिसके बात बीडीओ ने विद्यालय के बच्चों को तीनों शिक्षक पर कार्यवाई करने की बात कही. उसके बाद ही विद्यालय के बच्चों द्वारा धरना को समाप्त किया गया. 9वीं कक्षा के छात्रा ज्योति कुमारी ने बीडीओ से बताया कि आए दिन यह विद्यालय बंद ही रहती है. बिना किसी अवकाश के भी यह विद्यालय बंद रहती है. जब शिक्षकों से जानकारी ली जाती है तो विद्यालय क्यो बंद है तो कुछ न जबाब न देकर चुप रहने की सलाह देते है। उन्होंने बीडीओ से कार्यवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मोहनी में एक मात्र यह उच्च विद्यालय है. अगर हमलोगों को यहां नही पढ़ाया जाए तो फिर हमलोग कहाँ
पढ़ने जाएंगे. बीडीओ द्वारा उन्हें समझाया गया कि आप इस स्कूल के छात्र है. और आप इसी स्कूल में पढ़ाई कीजियेगा. जो शिक्षक विद्यालय नही आते है ऐसे शिक्षक पर कार्यवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर कसबा के बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने बताया कि हमें ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनी में विद्यालय नही खुलने को लेकर छात्र-छात्राओं ने आक्रोशित होकर विद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे थे. सूचना मिली तो विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय नही खुलने की बात को सही पाया. बिना किसी अवकाश के विद्यालय नही खुलने के मामले को लेकर बीडीओ ने कहा कि विद्यालय के सभी तीनो शिक्षक पर कार्यवाई की जाएगी.इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।