अवधेश कुमार कसबा
बंसतपुर से झरना पुल एन एच 57 को जोड़ने वाली कलवर्ट ध्वस्त हो जाने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कलवर्ट ध्वस्त हो जाने की खबर प्रखंड प्रशासन, पशु व मत्स्य विभाग मंत्री मो आफाक आलम तथा सन्तोष कुमार कुशवाह समेत स्थानीय मुखिया रंजीत पासवान को है।लेकिन कलवर्ट की मरम्मत कार्य नदारद है।रोजमर्रा इस कलवर्ट से आवागमन करने वाले लोगों को सड़क दुर्घटना का भय बना रहता है।
इस ध्वस्त कलवर्ट के वजह से कई लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके है।जबकि यह ध्वस्त कलवर्ट दो विधानसभा कसबा तथा बायसी को जोड़ती है।लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।15 वर्ष पूर्व मुखिया देव नारायण चौरसिया के द्वारा प्रखंड के द्वारा इस कलवर्ट का निर्माण किए थे।
सड़क निर्माण एजेंसी ने सड़क निर्माण तो किए लेकिन कलवर्ट को नए सिरे से निर्माण नहीं किए जाने से वर्तमान में कलवर्ट ध्वस्त हो गई है।कलवर्ट ध्वस्त हो जाने के वजह से भारी वाहन समेत छोटे वाहन का प्रवेश वर्जित है।इस संबंध में पशु व मत्स्य विभाग मंत्री मो आफाक आलम ने कहा कि सड़क निर्माण सांसद कोटे से हुई है।कलवर्ट का मरम्मती या निर्माण सांसद कोटे से होना है।