अररिया संवाददाता
डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर विभाग अलर्ट, एहतियाती उपायों पर अमल की अपील
डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। राज्य सरकार ने इस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किया है। सोमवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ इसकी गहन समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये हुई समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी व नप के कार्यपालक पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच के लिये पर्याप्त संख्या में किट का इंतजाम व सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाते हुए इलाज के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया ।की
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मामलों के प्रति विभाग पूरी तरह अलर्ट है। सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल में विशेष डेंगू वार्ड संचालित है। सभी पीएचसी में पर्याप्त संख्या में डेंगू जांच किट उपलब्ध कराया गया है। जिले के कुर्साकांटा, नरपतगंज, रानीगंज, अररिया व फारबिसगंज प्रखंड से अब तक डेंगू संक्रमण के 06 मामले सामने आये हैं। युद्धस्तर पर डेंगू प्रभावित इलाकों में छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने डेंगू से बचाव को लेकर जरूरी एहतियाती उपायों पर अमल करने की अपील आम लोगों से की।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में अब तक डेंगू संक्रमित 06 मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी मरीज दूसरे जिलों में संक्रमित होकर गृह जिला लौटे हैं। संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद अमूमन सभी प्रभावित इलाके के 250 से 300 घरों में फोगिंग किया गया है। विभाग लगातार निजी चिकित्सकों के संपर्क में है। ताकि मरीज की पुष्टि होने पर संबंधित जगहों पर फोगिंग सुनिश्चित कराया जा सके। छिड़काव के लिये विभाग के पास एक फोगिंग मशीन है। लिहाजा लायंस क्लब फारबिसगंज में उपलब्ध मशीन भी छिड़काव कार्य के लिये उपयोग में लाया जा रहा है। विभागीय स्तर से भी डेंगू से बचाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किये किये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में डेंगू से संक्रमित हो चुके मरीज को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। तेज बुखार के उपचार पारासिटामोल को उपयुक्त व सुरक्षित बताते हुए उन्होंने एस्प्रीन व ब्रुफ्रेन की गोलियों के इस्तेमाल से परहेज करने की अपील की।
सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में आम लोगों को डेंगू को लेकर सतर्क रहने की अपील की गयी है। तेज बुखार, सर, जोडों व आंखों के पिछले हिस्से में दर्द की शिकायत होने, त्वचा पर लाल चकते व धब्बा उभरने, पखाना काला होने, नाक, मसूढ़ों से उल्टी में रक्त स्त्राव डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं. इसमें कोई भी लक्षण दिखने पर सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी तत्काल इलाज कराने की अपील की गयी है। रोग संबंधी गंभीर लक्षण होने पर नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ उठाने के लिये टॉल फ्री नंबर 102 व इलाज संबंधी किसी जानकारी व परामर्श के लिये टॉल फ्री नंबर 104 जारी किया गया है।