अवधेश कुमार कसबा/पूर्णियां
पूर्णिया जिला में मंगलवार को कसबा थाना क्षेत्र के एनएच 57 के काठपुल के समीप बाइक पर सवार एक युवक से मोबाइल छीनकर भाग रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों को ग्रामीणों ने पीछा करते हुए गढ़बनैली हाई स्कूल के समीप पकड़कर कसबा पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ के बाद चोरी के 5 मोबाइल भी बरामद किया। साथ ही एक बाइक को बरामद करने में भी सफलता मिली है। पुलिस के गिरफ्त में आए युवकों की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी सोनू कुमार तथा अनुज कुमार साह के रूप में हुई है। घटना को लेकर अररिया जिले के चातर गांव निवासी मो जमील ने बताया कि वो अपनी बाइक से गुलाबबाग से वापस अपने घर जा रहे थे इसी बीच एनएच 57 के काठपुल के समीप केटीएम बाइक पर सवार दो युवकों उनका मोबाइल छीनकर भागने लगा। भागने के क्रम में उन्होंने हल्ला किया जिसे सुनकर ग्रामीण भी मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने गढ़बनैली हाई स्कूल के समीप बाइक सवार दोनों चोरों को धर दबोचा। थोड़ी बहुत पिटाई के बाद दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां पुलिस ने दोनों चोरों की निशानदेही पर चोरी की 5 मोबाइल बरामद की।इधर कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बाइक तथा पांच मोबाइल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।मामला दर्ज कर ली गई है और जेल भेजा जा रहा है।