अररिया संवाददाता
बिहार में सुशासन का राज स्थापित: इंतखाब आलम
कोई भी छोटा या बड़ा अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा। यह बात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कही हुई सच नजर आ रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ऑल इंडिया पोलिंग बूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंतखाब आलम ने बयान जारी कर कहा कि पूर्णिया एसपी पर पर आर्थिक अपराध मामले में शिकंजा कसना सरकार की इमानदारी का परिणाम है।
उन्होंने कहा मौजूदा एसपी के घर और कार्यालय सरकारी यंत्रों आर्थिक अपराध और विजिलेंस के द्वारा एक साथ आठ स्थानों पर लगातार छापे मारकर गठबंधन के वादों को जनता के सामने लाकर नीतीश कुमार अपना वादा पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार में शामिल थे तो ऐसे काम करने में कठिनाई हो रही थी और कांग्रेस के साथ सत्ता में शामिल हुए तो कांग्रेस के सरकार चलाने का अनुभव सामने दिखाई दे रहा है
और कांग्रेसी शासन का जो तौर तरीका था वह भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह के उठाए गए कदम से अन्य पदाधिकारी को सीख मिलेगी और वह सतर्क रहेंगे।