अररिया संवाददाता
कांग्रेसी नेता पूर्व उपाअध्यक्ष व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष,आजाद एकेडमी हाई स्कूल के मेंबर भी थे एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सह उपर लोक अभियोजक मो वसीबुर्रहमान का हुआ इंतकाल, बुधवार को ही स्थानीय कब्रिस्तान में किए गए जेरे खाक
अररिया बार एसोसिएशन में हुई शोक सभा आयोजित
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आजीवन सदस्य और व्यव्हार न्यालय अररिया के 85 वर्षीय अधिवक्ता सह पीपी व खरहैया बस्ती, अररिया निवासी वसीबुर्रहमान की लंबी बीमारी के बाद बुधवार को मौत हो गई ।
वह अपने पीछे भरा पड़ा पूरा परिवार जिसमे दो पुत्र ,चार पुत्री व दो बहू सहित पोता पोती छोड़ गए हैं। परिवार जनों ने बताया कि वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इनके मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंतेखाब आलम ने कहा कि वे पार्टी के प्रति काफी त्यागी व वफादार थे।इन्होंने कहा कि श्री वसीबुर्रहमान जी बेहद मिलनसार और मुस्कुराता हुआ चेहरा हमेशा याद आता रहेगा।इन्होंने कहा कि अल्लाह इनकी मगफिरत करे और रिश्तेदारों को सहने करने की शक्ति दे। उन्होंने कहा कि ऐसे कांग्रेस के साथी के खोने का गम ना केवल कांग्रेस परिवार को है बल्कि पूरे अररिया वासी को है श्री आलम ने कहा कि सीमांचल दौरे के क्रम में मैं उनसे मिलने उनके आवास पर गया था। काफी अच्छी बातें और बेहतर प्रोग्राम बनाने का हम लोग एक एजेंडा तैयार किया था, मुझे नहीं मालूम था कि वे दूसरी दुनिया में चले जाएंगे लेकिन अल्लाह को यही मंज़ूर था ।उस रब के आगे हम कुछ नहीं कर सकते। हम तमाम को इनके इंतकाल पर काफ़ी मलाल है।
अल्लाह उनकी मगफिरत फरमाए, जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मकाम अता करे,आमीन परिवारवालों और शुभ चिंतकों को सबरे जमील आता करे।आमीन। उनके जनाजे की नमाज में हजारों लोग शामिल थे। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व सांसद सरफराज आलम,विधायक आबीदुर्रहमान, पूर्व विधायक ज़ाकिर अनवर,इम्तियाज अंसारी,बशीर , अधिवक्ता मंजूर आलम, अधिवक्ता सैफुररब ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा, शंकर प्रसाद साह, जावेद आलम, मो ताहा, जेड ए मुजाहिद, आबिद अंसारी, गणेश अग्रवाल, डा शमशाद, नूर आलम,हाजी मासूम रेजा, मीर मंसूर, परवेज आलम , बबलू मंडल, सहित कई लोग शामिल हैं।