अवधेश कुमार कसबा संवाददाता
बीपीएल के बिना कितनो विधुवा को परिवारिक लाभ के साथ -साथ इंदिरा गांधी विधुवावस्था पेंशन व कबीर अंत्योष्टि की लाभ से वंचित होना पड़ रहा है ऐसा मामला कसबा प्रखंड में सैकड़ों देखा जा रहा है।लेकिन इसकी सुधि लेने वाले प्रखंड प्रशासन नहीं है।जिसका खामियाजा पीड़ित विधुवाओ को झेलना पड़ता है।प्रखंड में पहुंचे पीड़ित लाभुक में मसोमात रिंकी देवी ,छितनी देवी,जैतून खातून समेत दर्जनों ने बताया कि पति के मृत्यु के बाद सेविका समेत बाल विकास परियोजना कार्यलय के चक्कर लगाते हुए किसी तरह पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये।
जब मृत्यु प्रमाण पत्र बनी तो इंदिरा गांधी विधुवावस्था पेंशन व पारिवारिक लाभ तथा कबीर अंत्योष्टि के लिए जब ग्राम सेवक से मिले तो उन्होंने कहा कि पहले अंचल कार्यालय से परिवारिक सूची प्रमाण पत्र बनाये।अंचल कार्यालय पहुंचे तो अंचल में बैठे कर्मी ने कहा कि सदर दण्डाधिकारी से शपथ बनाये तभी आपका परिवार का परिवारिक सूची बनेगा।अधिवक्ता से मिलकर शपथ पत्र दण्डाधिकारी से बनाये।अंचल में लिखित आवेदन के बाद दो माह अंचल में चक्कर लगाने के बाद किसी तरह जांच पड़ताल के बाद परिवारिक सूची प्रमाण पत्र बनी।परिवारिक सूची प्रमाण पत्र के साथ परिवारिक लाभ योजना का प्रपत्र भरकर जब ग्राम सेवक के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि बीपीएल कार्ड सलंग्न कीजिए।मेरे द्वारा ग्राम सेवक साहब से कहा गया कि बीपीएल कार्ड नहीं है तो ग्राम सेवक साहब बोले कि परिवारिक लाभ के साथ-साथ विधुवावस्था पेंशन व कबीर अंत्योष्टि का लाभ नहीं मिल सकेगा।इधर विधायक प्रतिनिधि मो यासीन ने कहा कि इस बारे में पशु व मत्स्य विभाग मंत्री मो आफाक आलम से बात की जाएगी।क्योंकि बीपीएल कार्ड बनने से 15 वर्ष हो चुके है।
सभी के पास बीपीएल कार्ड उपलब्ध नहीं है और न बना है।बीपीएल के वजह से बहुत सारे विधुवा को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।बड़ी दुःख की बात है।राशन कार्ड के माध्यम से परिवारिक लाभ के साथ -साथ विधुवावस्था पेंशन व कबीर अंत्योष्टि का लाभ मिले।इसकी सिफारिश की जाएगी।इधर ग्राम सेवक मणिकांत शर्मा ने कहा कि बीपीएल कार्ड के बिना परिवारिक लाभ के साथ -साथ कबीर अंत्योष्टि व विधुवावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल सकता हैं।यह ऊपर से आदेश है।बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने कहा कि बीपीएल कार्ड के बिना यह सब लाभ मिलना असंभव है।इसके लिए वरीय पदाधिकारी से बात की जाएगी।