शरद कुमार /धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर की गयी बैठक पूर्णिया जिला अन्तर्गत इस्लामनगर माधोपाडा में पूर्व विधायक जनाब मो सबा जफर साहब के आवास पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संकल्प सह जागरूकता अभियान के बैनर तले सदस्यता अभियान 2022-2025 के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की समीक्षा के लिए छः सदस्यों की टीम पटना से आई हुई है जो पूर्णिया जिला समेत सीमानचल की दौड़ा पर हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्णिया मो शाहिद रेजा एवं मंच संचालन जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता मो आजम रब्बानी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि डा अशरफ हुसैन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा जदयू बिहार, मुख्य वक्ता व समरस समाज के नेता पूर्व विधायक मो सबा जफर, विशिष्ट अतिथि मो इस्लाम राही, पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग सह प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार, मो शमशाद साई, प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार, मो असलम खान, प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार, मो तजमुल हुसैन प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार, मो इमाम उद्दीन राईन, प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार पटना, जिला अध्यक्ष जदयू महानगर अविनाश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष जदयू अल्पसंख्यक महानगर मो कैयूम जफर उर्फ नन्की भाई शामिल रहे। समस्त वक्ता ने विस्तार पूर्वक मुख्यमंत्री व सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के कार्यो को गाँव की गली गली पहुँचाने की आह्वान किए। कहा कि कबिस्तान घेराबंदी, हुनर कार्यक्रम जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अनेको काम किये हैं
जो ऐतिहासिक है और सदियों तक याद करते रहेंगे बिहार की जनता। वक्तओ ने कहा कि सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया और पूर्णिया जिला जदयू समरस समाज के नेता पूर्व विधायक मो सबा जफर के नेतृत्व में साढ़े तीन लाख सदस्य बनायेगे और बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे।बैठक में मो रईसउद्दीन, फरजाना खातुन, मो समद, मो शकीलुर रहमान समेत पूर्णिया जिला के समस्त वार्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और जिला के समस्त साथी मौजूद रहें।