अवधेश कुमार कसबा संवाददाता
कसबा में दुर्गापूजा की धूम रही। नौ दिनों से चल रहे दुर्गोंत्सव का समापन बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण माहौल में हो गया।कसबा चांदनी चौक दुर्गा मंदिर,मदारघाट,गुप्त काली मंदिर, कसबा रेलवे स्टेशन, बनैली, गढ़बनैली राजा डोहरी, बेगमबाड़ी, सबदलपुर, मोहनी, दोगच्छी आदि जगहों में प्रतिमा स्थापित कर पूरे भक्तिभाव से माता की आराधना की गई।
बच्चे, बूढ़े, महिला-पुरुष सभी माता की आराधना में लीन रहे। विजयादशमी के दिन श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई दी। इस मौके पर महिलाओं ने मां दुर्गा की कोछा भराई कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही एक-दूसरे को सिदूर लगाया। सभी पंडालों में माता का दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। नवमी के दिन तो सभी मंडपों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी।
विसर्जन के समय भी काफी श्रद्धालु मंडपों में पहुंचे थे। प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने में पूजा समितियों को पसीना उतर रहा था। प्राय: सभी मंडपो में निर्धारित संख्या से अधिक श्रद्धालु प्रवेश कर रहे थे। कहीं-कहीं भीड़ इस कदर थी कि वहां पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही थी।
बता दें कि प्रशासन की ओर से पूजा में मेला और दुकान आदि नहीं लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन काफी मंडपों के आसपास तरह-तरह की दुकानें लगी थीं। दुकानों में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही थी।