अररिया संवाददाता
अररिया जिला में बेखौफ अपराधियों ने डोरिया में गोली मारकर व्यवसाई को लुटा ।पुलिस को मिला घायल का मोबाईल फोन और बंदूक की गोली।
जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत डोरिया सोनपुर गांव के फ्लाई ओवर ब्रिज पर शनिवार रात करीब आठ बजे बेखौफ होकर अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई को गोली मारकर सुपर स्प्लेंडर मोटरसाईकिल संख्या बीआर 11 वाई 1194 , मोबाइल फोन और नगदी लूट कर फरार हो गया। बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ निवासी कुन्दन यादव पिता देवानंद यादव सिमराहा बाजार में कपड़ा का व्यापार करता है। रोज की तरह वह शनिवार रात को घर लौट रहा था। इस बीच अपराधियों ने पीछा करते हुए ओवर ब्रिज के उपर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने तबातोड़ फायरिंग किया है। एक गोली उनके बाईं पैर के जांघ को छेद कर दाईं पैर के जांघ में जाकर अटक गई। आसपास के ग्रामीणों को भनक भी नहीं लगी। कुछ देर बाद राहगीरों की मदद से उन्हें मुरबल्ला चौक ले जाया गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हे सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया और परिजनों को सुचना दी। परिजन घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पूर्णियां ले गए। वारदात की सुचना पाकर सदबल घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष साजिद आलम व एस आई मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि मिस फायरिंग की एक गोली और पीड़ित का मोबाईल फोन क्षतिग्रस्त रूप में मौके से बरामद किया गया है। घटना की वजह राजनीतिक व सामाजिक रंजिश है या फिर लुटपाट इसका पता लगाया जा रहा है
जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा और घटना में शामिल अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। वहीं एन एच पर इस तरह की घटना से लोग भयभीत और आक्रोशित हैं। चोबीसो घंटे व्यस्त रहने वाली फॉर लैन पर निर्भीकता से कई राउंड गोलियां चलनी चिंता का विषय है। लोगों ने रात में बरदाहा लाइन चौक से मुरबल्ला चौक के बीच पुलिस तैनाती की मांग किया है। लोगों ने बताया कि इतनी दूरी पर सिमराहा पुलिस द्वारा कभी गस्ती भी नहीं किया जाता है।