पूर्णिया संवाददाता
कसबा नगर परिषद अध्यक्ष उम्मीदवार अरुण मांझी के पक्ष में दिखने लगा है लोगों का रुझान
घर-घर जाकर लोगों से मांग रहे हैं वोट, सभी 26 वार्ड क्षेत्रों में चल रहा है अभियान
कसबा नगर परिषद अध्यक्ष के उम्मीदवार अरुण मांझी को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।
उनका 26 वार्डों में लगातार संपर्क का अभियान जारी है और वोट की अपील की और कहा कसबा के विकास के लिए जरूरी है कि एक ऐसा उम्मीदवार चुना जाए जो सुख दुख में आपके साथ रहे।शिक्षित होने के नाते सही रोड मैप के साथ विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए अपना पूरा योगदान देंगे।
उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हमारे परिवार की भागीदारी हमेशा से रही है। समाज के सभी वर्गों का साथ और सहयोग पूरी तरह से मिल रहा है। समर्थकों के काफिले के साथ शनिवार को शहर के कई वार्ड क्षेत्रों में जाकर लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए सही उम्मीदवार चुनने की अपील की।
*नल है चुनाव चिन्ह*
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरुण मांझी को क्रम संख्या 03 पर नल छाप चुनाव चिन्ह मिला है। बड़े ही आकर्षक तरीके से बनाएं पंपलेट और परिचय के साथ घर-घर जाकर संपर्क अभियान चल रहा है। कसबा के केई समाजसेवी अलग से संपर्क अभियान चलाते हुए अरुण मांझी के क्रम संख्या 03 पर नल छाप का नीला बटन दबाने की अपील कर रहे हैं।
जात और जमात से ऊपर उठकर कसबा नगर परिषद में विकास कार्यों को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सही उम्मीदवार को चुनने को कहा। संपर्क अभियान के दौरान समाज के अलग-अलग कामों से जुड़े लोगों से भी व्यक्तिगत तौर पर संपर्क साधा जा रहा है।
पक्का इरादा और विकास के वादे के साथ चुनाव अभियान तेज किया गया है वही इस अभियान में अरुण मांझी को 26 वार्ड की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।