अररिया संवाददाता
अररिया जिला में बिना निबंधन के ही चल रहे दो निजी अस्पतालों को किया गया सील,केस दर्ज
फारबिसगंज में बिना स्वास्थ्य विभाग के निबंधन के चल रहे दो निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सील किया।दोनों अस्पताल संचालकों और चिकित्सकों के खिलाफ पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार की ओर से केस भी फारबिसगंज थाना में दर्ज कराया है।प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ के निर्देश पर फारबिसगंज अनुमण्डल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला के आदेश पर मजिस्ट्रेट सीओ संजीव कुमार और पुलिस बल के साथ पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संजीवनी हेल्थ केयर सेन्टर एवं श्री साई हॉस्पीटल शाखा-चौपाल हॉस्पीटल प्राइवेट लिमिटेड में कार्रवाई करते हुए सील किया गया है।
रेफरल रोड स्थित भारत कॉम्प्लेक्स में संजीवनी हेल्थ केयर सेन्टर में डॉ शैलेन्द्र दीपक और डॉ श्वेता का बोर्ड लगा हुआ है,जबकि रेफरल अस्पताल से पश्चिम श्री साई हॉस्पीटल शाखा-चौपाल हॉस्पीटल प्राइवेट लिमिटेड में डॉ डी. एन. प्रसाद के नाम का बोर्ड लगा हुआ था।जबकि दोनों अस्पताल में किसी तरह का कोई चिकित्सक मौजूद नही था और कार्रवाई की भनक लगते हुए चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी फरार हो गये।जबकि अस्पताल में कई मरीज उपलब्ध थे,जिन्हें पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार ने एम्बुलेंस मंगाकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया।कई मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया था।जबकि अस्पताल में शल्य चिकित्सा को लेकर किसी तरह की सुविधा नहीं पाया गया।
मामले को लेकर छापेमारी के नेतृत्व कर रहे पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों अस्पताल बिना निबंधन के ही अनैतिक रूप से चलाया जा रहा था और इसके अलावे अस्पताल संचालन को लेकर किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल लोगों की कमी पाई गई और दोनों अस्पताल को सील किया गया और मामले में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया जायेगा।इसके अलावे पीएचसी प्रभारी ने कार्रवाई की जद में आये दोनों अस्पताल में भर्ती मरीजों को एम्बुलेंस मंगाकर प्रॉपर इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया गया है।उन्होंने आगे भी बिना निबंधन के चल रहे अस्पताल,अल्ट्रासाउंड सेंटर और पैथोलॉजी सेंटर पर कार्रवाई जारी रखने की बात कही।
वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलबेला के निर्देश पर उन्हें मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया और दोनों अस्पतालों में कार्रवाई करते हुए सील किया गया है।उन्होंने दोनों अस्पतालों में प्रावधानों के अनुसार भारी कमी पाये जाने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त गोएखनाथ ने अररिया,पूर्णिया,किशनगंज एवं कटिहार के डीएम को पत्र लिखकर बिना निबंधन और प्रावधान के चल रहे निजी अस्पतालों, पैथोलॉजी सेंटर,अल्ट्रा साउंड सेंटर पर कार्रवाई करने और कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया था।