अररिया संवाददाता
अररिया जिला में मिलावटी डीएपी खाद पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
इफको बोरा में मिलावटी डीएपी उर्वरक होम डिलेवरी करने वाले को रघुनाथ पुर गोठ के किसानों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया । सूचना पर पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने 16बोरा इफको डीएपी उर्वरक को जप्त किया ।उर्वरक होम डिलेवरी करने वाले की पहचान बिस्कोमान भरगामा के मजदूर मटुरी ऋषिदेव पिता घुरन ऋषिदेव के रूप में हुई।
जानकारी अनुसार बिस्कोमान भरगामा में उर्वरक खरीद के लिए पहुंचे किसान को कार्यरत मजदूर ने 1500 रुपया बोरा में डीएपी उर्वरक घर पहुंचाने का भरोसा दिया।उर्वरक के कृत्रिम किल्लत से परेशान किसानों ने बिस्कोमान मजदूर मटूरी ऋषिदेव के झांसा में आकर उर्वरक के लिए 22 हजार का भुगतान कर दिया। रुपया लेने के बाद बिस्कोमान मजदूर मटूरी ऋषिदेव ने इफको कंपनी का 16 बोरा डीएपी रघुनाथ पुर गोठ टेंपू से पहुंचा दिया ।खेत में उर्वरक छिटने के दौरान हाथ में काला रंग का दाग नहीं छूटने पर किसान को मिलावटी उर्वरक का अंदेशा हुआ ।जिसके बाद होम डिलेवरी करने वाले को और उर्वरक खरीद के लिए रघुनाथ पुर गोठ बुलाया गया ।किसानों ने जब उर्वरक का रंग काला दिखाया तो बदलने की बात कहने लगा ।आक्रोशित किसानों ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया । स्थानीय किसान अनमोल यादव, राजो यादव, सिपो
यादव,सीकू यादव व अन्य ने बताया कि बिस्कोमान भरगामा में उर्वरक खरीद के लिए जाने पर मटूरी ऋषिदेव ने दूसरे जगह से उर्वरक की व्यव्स्था का आश्वासन दिया था।जिस पर उसने अग्रिम भुगतान पर घर पहुंचाने का आश्वासन दिया ।किसानों ने आरोप लगाया कि विक्रेता उर्वरक की कृत्रिम किल्लत कर मिलावटी उर्वरक की बिक्री को बढ़ावा दे रहे हैं।मिलावटी उर्वरक से मक्का के बाद धान फसल का उत्पादन भी प्रभावित होने की चिंता सता रहा है।अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने बताया कि इफको डीएपी 16बोरा को जप्त कर स्थानीय दुकारदार को जिम्मा सौंपा।जप्त उर्वरक का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा ।मिलावटी उर्वरक आपूर्तिकर्त्ता मटूरी ऋषिदेव को पुलिस पदाधिकारी शबनम हाजरा ने हिरासत में ले लिया।