रिंकू मिर्धा ,कसबा,
कसबा निकाय चुनाव में खबर का असर साफ झलक रहा है उम्मीदवारों पर इन दिनों जहां हिंदू का सबसे बड़ा महापर्व नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा का माहौल है इसी बीच नगर परिषद कसबा में चुनाव की घोषणा से लोग काफी परेशान नजर आ रहे है पूजा के साथ साथ चुनाव को भी देखना पड़ रहा है
इ
कसबा में हर मुख्य पार्षद उम्मीदवार पर साफ देखने को मिल रहा है इंडिया एक्सप्रेस न्यूज के कसबा संवादाता रिंकू मिर्धा ने बड़ी प्रमुखता से इंडिया एक्सप्रेस न्यूज के माध्यम से कसबा के सबसे जटिल समस्या को उठाया था जो बहुत प्रमुखता से छापा था उसमे कसबा में एक सरकारी सुलभ शौचालय ,रैन बसेरा ,पक्की नाला का निर्माण ,जल निकासी का समाधान ,कचरा का नियमित उठाव ,आदि को न्यूज दिया था इस खबर का असर इस बार होने वाले 10 अक्टूबर को कसबा नगर परिषद चुनाव में देखने को मिल रहा है ,सभी प्रत्याशी अपने अपने घोषणा पत्र में इस मुद्दे को काफी प्रमुखता से हैंड पंप लेट पर छपवा कर चुनावी मुद्दा बना रहा है ,सब उम्मीदवार इस को अपने अपने ढंग से वोटरों को समझते नजर आ रहे है ,ऐसे तो कई ज्वांलत समस्या है कसबा की जो काफी जटिल है , यहा की समस्या में विधायक को भी आगे आ कर एक सुंदर और स्वच्छ कसबा बनाने में मिलकर काम करने की जरूरत है
वही कसबा के कई समाज सेवी बुजुर्ग ,बुद्धिजीवी और जनता ने इंडिया एस्प्रेस न्यूज को धन्यवाद देते हुवे कहा कि इसी तरह कसबा का मुद्दा उठाते रहे तो वो दिन दूर नही जब कसबा जिला नही राज्य का पहला सुंदर और स्वच्छ नगर परिषद के नाम से जानेगा ,फिल हाल अब जनता जनार्दन की ही फैसला से कसबा में एक ईमानदार और निस्वार्थ सेवक का जीत सुनिश्चित होगा ।