रिंकू मिर्धा कसबा
चुनाव चिन्ह मिलते ही उम्मीदवारों की हाथ जोड़ अभियान हुआ तेज
नगर परिषद कसबा के मुख्य पार्षद , उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह मिलते ही बजारों में चहल पहल काफी बड़ गया है ,उम्मीदवारों के साथ साथ उसके समर्थकों की भी हर चौक चौराहों पर बैठकी चालू है ,सभी अपने अपने ओर मतदताओ को लुभाने के लिए चाय ,पान ,नाश्ता आदि के पीछे खर्च करते नजर आ रहे है ,फिलहाल वोटरों की बल्ले बल्ले है चुनाव तक ,
वही अभी समर्थकों की खूब कमाई भी हो रही है ,सुबह से शाम तक सादे लिबास में घूमते नजर आ रहे है ,सुबह से शाम तक का सारा खर्चा उम्मीदवार के द्वारा वहन होता है तथा शाम में नगद भी दिया जाता है ,
ज्ञात हो की कसबा नगर परिषद में तीनों पदो के लिए कुल 136उम्मीदवार मैदान में अपना किस्मत आजमाने के लिए तैयार है ,मुख्य पार्षद में 14, उप पार्षद में 10 तथा वार्ड पार्षद में 117 उम्मीदवार मैदान में है सबसे मजे की बात तो ये देखने को मिल रहा है की जिसको कभी पहचानने से इंकार करते थे ,किसको समाज में हे दृष्टि से देखते थे ,जिसको कभी सम्मान नही दिया ,जिसको अपना दुश्मन मानता आ रहा था आज चुनाव के मौके पर हाथ जोड़कर विनती करते हुवे वोट मांग रहा है ,ये सत प्रतिशत सत्य कहा गया है की नेता का कोई जात नही होता है ,फिलहाल वोटर का अभी चांदी ही चांदी है ,