अवधेश कुमार कसबा संवाददाता
नगर निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को रविवार को अनुमंडल कार्यालय से चुनाव चिन्ह आवंटित हो गई है। क्योकि नाम वापसी शनिवार को हुई थी।जिसमें तीन प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान छोड़ दिया है। नाम वापसी के तीन दिन में मुख्य पार्षद पद से एक उम्मीदवार मनोज मोदी ने अपना नाम वापस लिया है।
इसके अलावे उप मुख्य पार्षद पद से दो उम्मीदवारों में गौरव पंकज यादव तथा हसन मंजर ने चुनाव लड़ने से मैदान छोड़ चुके है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताविक मुख्य पार्षद पद के लिए कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। तथा उप मुख्य पार्षद से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल की थी।जिसमे एक प्रत्याशी मनोज मोदी चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया तथा उप मुख्य पार्षद में गौरव पंकज यादव तथा हसन मंजर ने भी चुनाव से मुंह मोड़ लिया।इधर निर्वाचन पदाधिकारी ने नाम वापसी पत्र स्वीकार की।इन प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए नाम वापस ले लिया है। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नाम वापसी के तीन दिन में कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है।
सभी प्रत्याशियों किया गया आवंटित चुनाव चिन्ह नगर परिषद के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को रविवार चुनाव चिन्ह विभाग जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि मुख्य पार्षद के लिए 14 उम्मीदवारों के अलावा उप मुख्य पार्षद 10 प्रत्याशियों के साथ 26 वार्ड में चुनाव लड़ रहे 117 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनाव के घोषणा के साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह जारी कर दिया था।