अररिया संवाददाता
नवरात्रि को लेकर आज से काली मंदिर में रोजाना होगा पुष्पांजलि
-मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर को दिया जा रहा है भव्य रूप
प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार से रोजाना मां काली का विशेष पूजा अर्चना व पुष्पांजलि किया जाएगा. इसको लेकर मंदिर में विशेष तैयारी की गई है.
यह जानकारी मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक श्री स्वामी सरोजानंद जी महाराज उर्फ नानू बाबा ने दी. नानू बाबा ने बताया रात्रि आठ बजे से पहला पूजा से लेकर नवरात्रि तक पुष्पांजलि व विशेष पूजा अर्चना होगा. वही रोजाना विशेष पूजा अर्चना किया जायेगा.इस पुष्पांजलि व पूजा में भाड़ी संख्या में भकतगण भाग लेते है.मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है.