पूर्णिया संवाददाता
पुर्णिया जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के निमित्त निर्वाचन कार्य मे नियुक्त गश्ती दल को सूचित किया जा रहा है कि जैसे गश्ती दल पदाधिकारी ,पीठासीन पदाधिकारी तथा अन्य मतदान पदाधिकारी जो असाध्य रोग व अन्य बीमारी तथा निःशक्तता आदि कारणों से निर्वाचन में शामिल होने से असमर्थ है।वैसे कर्मी के विमुक्ति हेतु समर्पित अभ्यावेदन पर विचार करने के लिए चिकित्सीय जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर उनके विमुक्ति के लिए निर्णय लिया जाएगा।डीएम श्री भगत ने कहा कि चिकित्सीय जांच दल के द्वारा सबंधित पदाधिकारी तथा कर्मी से प्राप्त साक्ष्य एवं प्रमाण पत्र के आधार पर उनकी जांच 26 सितंबर पूर्वाहन 10 बजे अपराह्न 5 बजे पुर्णिया समाहरणालय कक्ष में होगी।वही डीएम श्री भगत ने कहा कि इस जांच शिविर में उपस्थिति दर्ज कर अपने-अपने साक्ष्य चिकित्सीय जांच दल के सामने प्रस्तुत करने को कहा है।जो पदाधिकारी व कर्मी निर्धारित तिथि के पश्चात असाध्य रोग व अन्य बीमारी तथा निःशक्तता के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्त करने के सबंध में कोई विचार नहीं किया जाएगा।