अमनौर(सारण)
सीएसपी संचालक पर जनलेवा चाकू से हमला कर अपराधियो ने लाखों रुपया लूटा।
बैंक से पैसा लेकर घर जा रहे एक सीएसपी संचालक को अपराधियो ने चाकू से जनलेवा हमला कर लाखो रुपये लूटा।घटना अमनौर के सीमावर्ती क्षेत्र मढौरा के नौतन बहेड़ा गाछी के पास एसएच -73 पर की है।घायल ब्यक्ति की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के नारायण पुर गांव निवासी निरसु नारायण सिंह के 45 वर्षीय पुत्र साधन देव सिंह बताया गया है।ये भावल पुर गांव में सीएसपी चलाते है।मढौरा के कर्णपुरा ग्रामीण बैंक से रुपया लेकर बैग में रख साइकिल से घर लौट रहे थे।बहेरा गाछी के पास चार अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे।चारो अपराधियो ने रोक कर बैग छिनने लगे,बैग नही देने पर अपराधी दो तीन वार चाकू से हमला कर दिया,जिससे वे गिरकर तड़पने लगे,अपराधी बैग से पैसा निकाल फरार हो गए,सीएसपी संचालक अपराधियो के जाने के बाद खून से लतफ्ट दौड़ते गांव तक आये
और गिर पड़े,स्थानीय लोगो ने देख आनन फानन में समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर लाया,जहा प्राथमिक उपच्चार के बाद डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।पीड़ित के परिजनों ने बताया कि बैंक से ढाई लाख रुपया निकासी कर साइकिल से लौट रहे थे,अपराधियो ने डेढ़ लाख रुपया चाकू से हमला कर छीन लिया।इतनी बड़ी घटना के बाद भी अमनौर या मढौरा पुलिस इस घटना से अनभिग्य रही ।घटना के घण्टो बाद पुलिस नही पहुँचीजिससे लोगो मे आक्रोश देखा गया।