अवधेश कुमार कसबा संवाददाता
कसबा- इस बार के नगर निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशी ढोलक, उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी तवला व मुख्य पार्षद प्रत्याशी हारमोनियम लेकर जनता को रिझाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर निकाय के तीन पदों के लिए चुनाव चिह्न आवंटन की घोषणा कर दी है।आयोग की घोषणा के अनुसार पार्षद के लिए 36, उप मुख्य पार्षद के लिए 21 व मुख्य पार्षद के लिए 32 चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है। कुल 89 चुनाव चिह्न का आवंटन हिन्दी अल्फाबेट के आधार पर किया जाएगा। मुख्य पार्षद के लिए हारमोनियम, कप-प्लेट, मोटर साइकिल, नल, तला और चावी, टमटम, प्रेशर कूकर, सिलाई मशीन, कबूतर, चरखा, चारपाई, टाईपराइटर, मछली, वैन, मेज, टेबल, लैंप, रेल का इंजन, गैस सिलेंडर, वल्ब, जमा हुआ दिया, कोट, जोड़ा हिरण, मुर्गा, तुरही, कछूआ, लेटर बाक्स, स्टूल, कुदाल, अलमीरा, जीप, शंख और सीटी का चिह्न आवंटित किया गया है। वहीं पार्षद प्रत्याशियों के लिए ढोलक, कलम, दवात, टेंपू, वायुयान, मोमबत्ती, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा, पुल, जोड़ा वैल, खजूर का पेड़, वाल्टी, जग, चापाकल, टोकरी, उगता हुआ सूरज, तोता, टेलीवीजन, टाचं, डीजल पंप, टाफी, गाजर, मोवाइल, टैक्टर, कुंआ, कुर्सी, स्टोव, ब्लैक वोर्ड, ऊंट, किताब, सीटी, हंसिया, केतली, गैस का चूल्हा और सेव चिन्ह होगा।उप मुख्य पार्षद के लिए तबला, गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबल लैंप, तितली, पानी का जहाज, आम, स्कूटर, रोड रौलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, तराजू, कार, छाता, डमरू, घोड़ा, और डोली चुनाव चिह्न होगा।
बिना प्रतीक चिह्न के ही प्रत्याशी क्षेत्र में हैं सक्रिय
कसबा में 10 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग से पूर्व प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।22 से 24 सितंबर से नामांकन वापसी के प्रक्रिया भी जारी है। इस बीच नगर परिषद के प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता भी बढ़ा दी है। सुबह होती है गली मोहल्ले के में प्रत्याशी चुनाव को साधने में लग लगे हैं, तो दूसरी ओर अपने-अपने वार्डों में मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। सभी प्रत्याशियों को 25 सितंबर का इंतजार है।