पूर्णिया संवाददाता
दिशा बदलने से दशा स्वयं ही बदल जाती है. कसबा में हर वार्ड में जनता के शिकायत के निवारण के लिए रखी जायेगी पेटीबॉक्स हर सप्ताह खुद करेंगे सब का निवारण उक्त बातें कस्बा नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के सबसे सशक्त उम्मीदवार के रूप में जनता के बीच वर्षों से अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करने वाले
बिनोद लाठ ने इंडिया न्यूज़ एक्सप्रेस के टीम के साथ बातचीत में कही. बताते चलें कि स्वच्छ छवि के धनी और वर्षों से कसबा की जनता का निःस्वार्थ सेवा करने वाले एवं जनता के सबसे चहेते उम्मीदवार बिनोद लाठ होते जा रहे है वही वार्ड नम्बर 14,15 ,17,एवं 21 में हजारों जनता ने जबरदस्त जनसमर्थन देकर विनोद लाठ की जीत के रास्ते को मजबूत कर दी है. बताते चलें की घर-घर सर्वे में इंडिया न्यूज एक्सप्रेस की टीम ने वार्ड नम्बर 24,25,26एवं 09 के 182 घरों में जाकर जनता से राय जाननी चाही.जनता ने साफ-साफ कह दिया कि हमलोग वर्षो से कितने अध्यक्ष को देख लिए है. हमलोगों की वार्ड की जनसमस्या आज भी वहीं के वहीं पड़ी हुई है. कस्बा की जनता एक ऐसा अध्यक्ष को चुने जो जाति,धर्म,ऊंच,नीच,अमीर,गरीबसे काफी ऊपर हो. पहला ऐसा उम्मीदवार मिला,जिन्होंने ये कहा कि हमें जाति,धर्म,महजब, अमीर-गरीब एवं ऊंच-नीच से ऊपर उठकर सोचना होगा,तभी हम एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज का विकास कर पाएंगे. बिनोद लाठ ने वार्ड की जनता को कहे कि वोट विकास को देना है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना है.