शरद कुमार /धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया
पूर्णिया बुधवार को नगर निगम पूर्णिया से मेयर प्रत्याशी के रूप में पूर्व महापौर विभा कुमारी ने अपने हज़ारों समर्थकों के साथ अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया l
नामांकन से पूर्व कला भवन में आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में पूरे जिले भर के लोग मौजूद थे। जनसमूह को संबोधित करते हुए विभा कुमारी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों से आम जनता को अवगत कराया l उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया और सबको सम्मान दिया। जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर नाला के मास्टर प्लान को स्वीकृति दिलाई। इसके लिए 363 करोड़ राशि की स्वीकृति मिली। अब टेंडर की प्रक्रिया पूरी होनी है। हमारे कार्यकाल में शहर की सड़कों पर एलईडी लाइटें लगी
पटना के बाद पूर्णिया दूसरा शहर बना जहां की सड़कों पर भेपर व एलइडी लाइट लगाई गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्णिया निगम को वर्ष 2017 में 342 वां स्थान, वर्ष 2018 में 321वां स्थान मिला था। जबकि मेरे कार्यकाल के बाद वर्ष 2021 में 417वां स्थान पर पहुंच गया। श्रीमती कुमारी ने कहा कि कचरा का उठाव डोर टू डोर मेरे कार्यकाल में पहली बार आरंभ हुआ। हमारे द्वारा डंपिंग जोन भी चिन्हित किया गया था, जिसपर ग्रहण लग गया। इसके अलावा शहर की 13 सड़कों को पथ निर्माण विभाग को सौंप कर निर्माण कराया गया ताकि आवागमन व्यवस्था सुचारू हो सके। आवास योजना के तहत पहली बार मेरे कार्यकाल में 9000 लोगों का सर्वे किया गया। 7900 परिवार की भूमिहीन के रूप में पहचान की गई उनके लिए जमीन और आवास का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गयाजी
उन्होंने कहा कि शहर में 7092 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण मेरे कार्यकाल में हुआ। जबकि 56 सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए टेंडर करवाया गया। जिसमें 6 का निर्माण हुआ और मेरे बाद मामला अधर में चला गया। मेरे ही कार्यकाल में शहर में 191 करोड़ की लागत से नल-जल योजना की शुरुआत हुई थी। श्रीमती कुमारी ने अपनी कई सारी उपलब्धियों और पिछले कार्यकाल में अधूरे रह गए कामों के बारे में बताते हुए लोगों से अपील किया कि अबकी बार उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में उनका साथ दें।
आशिर्वाद सभा में आए समर्थकों के सामने विभा कुमारी ने संकल्प लिया कि नगर निगम पूर्णिया की जनता उन्हें फिर से मौका देती है तो वे सारे अधूरे पड़े विकास योजनाओं को फिर से पटरी पर लाने का काम करूंगी। वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने आशीर्वाद सभा में उमड़े जनसैलाब को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में बहुत सारे लोग धन-बल और जाति-धर्म के नाम पर आपको दिग्भ्रमित करने की कोशिश करेंगे। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आपलोग धन-बल और जाति-धर्म से उपर उठकर अपना मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आधी रात को भी आपलोग मुझे याद करेंगे तो विभा कुमारी और जितेंद्र यादव आपका बेटा, बहु और बेटी के रूप में मौजूद रहेंगे।
आशीर्वाद सभा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी, आमोद मंडल, सुरेंद्र भगत, बबलू चौधरी, सुबोध पाल, मनोहर दा, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, श्रीधर यादव, राजदेव यादव, दशरथ यादव, पूर्व प्रमुख मंटु यादव, निशि यादव, अकेला सर, मुन्ना सिंह, पवन यादव, महिला नेत्री राधा रानी, सावित्री देवी, चुन्नू सिंह, निपेन आईच, प्रो. राकेश यादव, मनोज पासवान, मोती भगत, प्रमोद देव नाथ, ज्योतिष दत्तो, गोपाल पंडित, बैजनाथ सिंह, रूपेश डुंगरवाल, पप्पू पासवान, शंकर सहनी, राजेश राय, दिलीप चौधरी, राजेश चौधरी, दिवाकर चौधरी, सुरेंद्र विनाकिया, मुरारी झा, प्रकाश ठाकुर, टीपू पाल, अशोक दास, विजय यादव, बुद्धन सिंह, अर्जुन सिंह, ललन सिंह, अजित सिंह, मनोज पासवान, बिट्टू पासवान, जितेंद्र उरांव, विजय कुमार उरांव, जोगी उरांव, आनन्द लकड़ा, मुकेश जायसवाल, सुनिल जायसवाल, कमलेश कुमार, संतोष सिंह, सुबोध यादव, अवनीश सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।