अररिया संवाददाता
जिला पदाधिकारी ने विभिन्न पंचायतों का किया निरीक्षण
जिला पदाधिकारी इनायत खान ने बुधवार को फारबिसगंज प्रखंड के डोरिया सोनापुर, बोकड़ा एवं हलहलिया आदि पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम मनरेगा आदि योजनाओं की जांच की तथा स्कूलों का भी निरीक्षण किया।
डीएम हलहलिया पंचायत के वार्ड संख्या तीन में स्थानीय लोगों से योजनाओं के विषय में जानकारी ली। वहीं डीएम बोकड़ा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आशिक टोला का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने स्कूली बच्चों से पढ़ाई के विषय में पूछताछ की। वहीं डोरिया सोनापुर पंचायत के वार्ड संख्या एक प्रथमिक विध्यालय लक्षण पुर भी गईं। तथा वार्ड संख्या छह में मनरेगा योजना द्वारा लगाए गए वृक्षों का निरीक्षण किया।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मोइनुद्दीन, समिति सदस्य आशिक, आवास सहायक अबुल कलाम, स्वच्छता दूत अरशद, पीआरएस कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।