अवधेश कुमार कसबा संवाददाता
पूर्णियाजिला के कसबा प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में ताला तोड़कर चोर ने मोटर तथा बल्ब समेत शौचालय के टूटी को चोरी कर ली।
इसकी सूचना तब मिली विकास मित्र की साप्ताहिक बैठक के लिए विकास मित्र की टोली विवाह भवन पहुंचे थे।इसकी लिखित सूचना विकास मित्र बबुजन ऋषि ने कसबा बीडीओ को दी।बीडीओ ने अग्रेतर कार्रवाई हेतु कसबा पुलिस को लिखित तौर पर अवगत करवाया।घटना की जानकारी देते हुए विकास मित्र बबुजन ऋषि ने बताया कि प्रखंड कल्याण विभाग से हमलोगों का साप्ताहिक बैठक होती है।विवाह भवन कल्याण विभाग के द्वारा बैठक के लिए चिन्हित किया गया था।जब हम सभी विकास मित्र विवाह भवन साप्ताहिक बैठक के लिए पहुंचे तो पहले देखा कि दरवाजे के कुंडी कटा हुआ था।जब बैठक रूम के अंदर पहुंचा तो रूम से मोटर समेत बल्ब गायब था।शौचालय का टोटी टूटी हुई थी
।इस आशय की लिखित जानकारी कसबा बीडीओ अरुण कुमार सरदार को दी गई।बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने बताया चोरी का मामला सामने आया है।इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है।