रिंकू मिर्धा कसबा
नगर परिषद के चिरमैन उप चेयरमैन वार्ड पार्षद के चुनाव में नया मोड़ आने से खेल दिलसच्प हो गया है।
वही 14 नंबर वार्ड से वार्ड परिषद के नाएसमांकन से मोहम्मद अजमल हुसैन के आते ही सभी वार्ड उम्मीदवार सकते मैं है बताते चलें कि स्वच्छ छवि के धनी और वर्षों से कसबा वार्ड नंबर 14 की जनता में बसे है वही जनता का निःस्वार्थ सेवा करने वाले एवं जनता के सबसे चहेते उम्मीदवार मोहम्मद अजमल हुसैन
को वार्ड का समर्थन मिल गया है वार्ड के लोग ने साफ-साफ कह दिया कि हमलोग 2002 से तीन वार्ड परिषद को देख लिए है. हमलोगों की वार्ड की जनसमस्या आज भी वहीं के वहीं पड़ी हुई है. अब वार्ड की जनता एक ऐसा वार्ड परिषद चुने जो जाति, धर्म, ऊंच,नीच,अमीर,गरीबसे काफी ऊपर हो. पहला ऐसा उम्मीदवार मिला,जिन्होंने ये कहा कि हमें जाति,धर्म,महजब, अमीर-गरीब एवं ऊंच-नीच से ऊपर उठकर सोचना होगा,तभी हम एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज का विकास कर पाएंगे. वही वार्ड के पूर्व वार्ड पार्षद , मो, फजलु रहमान,वकार मिकरानी , फैजी आलम ,मो,आजम ,रिंकू मिर्धा ,सूरज कुमार ऊर्फ तुर्का ,सीटर आलम ने बताया कि वोट विकास को देना है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना है. वो सब गुण मोहम्मद अजमल हुसैन में है ज्ञात हो की अजमल के मैदान में उतरने से सारा गणित बिगड़ गया ,वही अब हर वोटर के मुंह से एक ही आवाज सुनने को मिल रहा है अजमल वोटर इधर से उधर नही जायेगा और युवा है हर समय आम लोगो का सूख दुख में साथ देने के लिए तैयार रहता है ,इसबार सब के बीच एक ही चर्चा है कि युवा को युवा को लाया जाय ,