रिंकू मिर्धा कसबा संवाददाता
पूर्णिया जिला के कसबा नगर परिषद का आज थम गया प्रत्याशी के नामांकन का दौड़++++
कस्बा नगर परिषद के चेयरमैन , उप चेयरमैन ,वार्ड पार्षद के पद को लेकर अभी तक 122 उम्मीदवार ने अपना नामांकन किया है
अब देखते है की कितने उम्मीदवार अपना नाम वापस लेते है और कितना मैदान में टीके रहते है फिल हाल कसबा नगर परिषद के वार्ड पांच के बदले 14 होने से लोग खासे परेशान है वहीं वार्ड में कुल 4 प्रत्याशी महिला में अपना किस्मत आजमाने को मैदान में डटे हुवे है वही युवा वोटरों में निर्मल कुमार मिर्धा , सोनी देवी ,आभाष ,अमन कुमार सोनी ,अमित कुमार ,सचिन कुमार ,मनीष कुमार आदि का कहना है
की हमलोग काफी उत्साहित है की हमारे बीच एक सच्चा और ईमानदार प्रत्याशी संगीता कुमारी उतरी है , वहीं पूनम कुमारी के इस वार्ड में उतरने से चुनाव का खेल दिलचस्व हो गया है ,हालाकि कुल 4 प्रत्याशी मैदान में है जिसमे 2 पूर्व चेयरमैन की पत्नी भी है ,जबसे महिला सीट की घोषणा सरकार द्वारा हूवा है तब से सब की नजर था,अब देखते है ऊंट किस करवट लेता है ,