नीतीश गुप्ता कसबा/पूर्णिया संवाददाता
कसबा नगर परिषद के वार्ड सदस्य से लेकर मुख्य एवं उप मुख्य पार्षद के लिए काफी संख्या में उम्मीदवार नामांकन करने का मूड बना रहे हैं और इसके लिए लोगों से राय विमर्श भी कर जीबी रहे हैं। कई लोगों ने पूर्णिया एसडीओ कार्यालय से एन आर रसीद भी कटा चुके हैं लेकिन अभी तक नामांकन नहीं किये है । वार्ड सदस्य लेकर मुख्य एवं उप मुख्य पार्षद तक, जिन्होंने नगर परिषद का कार्यकाल बिताया है, वे भीतर ही भीतर काफी परेशान नजर आ रहे हैं। खासकर जनता की कल्याणकारी योजनाओं में मनमानी, सफाई एवं विकास के प्रति उदासीनता ,बात बात पर लोगों को बरगलाने वाली बातें कहना ,शौचालय एवं इंदिरा आवास के नाम पर कमीशन खोरी आदि जैसे कारनामे उनके लिए गले की फांस बन सकती है। सफाई के नाम पर उलटफेर के खिलाफ आज तक कोई सदस्य आवाज बुलंद नहीं किया। उसके सफाई के नाम पर लूट में अपनी सहमति जताते रहा। नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में लगभग लगभग उलटफेर की संभावना व्यक्त किया जा रहा है। वहां के मतदाता काफी रोष में दिख रहे हैं ।उसका कारण जनता को कल्याणकारी योजनाओं से वंचित करना, उनके कामों को आगे नहीं बढ़ाना, वार्ड के कई लोगों ने अपने नाम नहीं छापने की बात को लेकर कहा है कि माननीय सदस्य बिना रिश्वत का हिलते भी नहीं थे ।सफाई के मामले में हमेशा चुपचाप रहते थे। जो इस बात को दर्शाता है उनकी चुप्पी का कोई कारण तो जरूर होगा। मतदाताओं एवं विरोधियों ने इसी मुद्दे को हथियार बनाए लोगों को समझा रहे हैं। विरोधियों के इस तरह के कारनामे निवर्तमान सदस्यों को रास नहीं आ रहे हैं।