अररिया संवाददाता
यूनिसेफ के अधकरिओं ने की बागनगर पंचायत के अधिकारों व मुद्दों को लेकर चर्चा शुक्रवार को उड़ान परियोजना के अंतर्गत समाज के अलग-अलग तबकों से आने वाले किशोर-किशोरियों ने जोकीहाट प्रखंड के बागनगर पंचायत में अपनी समस्याओं, मुद्दों व अधिकारों को लेकर मुख्य क्षेत्र अधिकारी यूनिसेफ – बिहार के नफ़ीसा बिन्ते शफ़ी, मुख्य सलाहकार यूनिसेफ – बिहार आर० के० महाजन (से० नि० भारतीय प्रशासनिक सेवा), निगरानी एवं मूल्यांकन विशेषज्ञ यूनिसेफ – बिहार के प्रशन्न एस०, सेव द चिल्ड्रेन-बिहार राज्य परियोजना प्रबंधक राफ़े हसन, सेव द चिल्ड्रेन- सहायक परियोजना प्रबंधक पियूष कुमार तथा अन्य अधिकारीयों के साथ खुलकर चर्चा किया, विशेष रूप से बच्चों ने बताया कि उन्होंने शिक्षा, सुरक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और कैसे एक बेहतर दुनिया का निर्माण किया जा सकता है इस अवसर पर में सिविल सर्जन डा० महेश्वर प्रसाद गुप्ता, ए० डी० सी० पी० श्री नितेश कुमार, डी० पी० एम० (स्वास्थ्य) रेहान अशरफ़, सी० पी० ओ० बालबीर चाँद, सर्कल आफिसर जोकीहाट, एल० ई० ओ० अनील कुमार, बी० डब्लू० ओ० श्री रुपेश कुमार, सेव द चिल्ड्रेन-यूनिसेफ़ के राज्य समन्वयक शीराज़ शब्बीर, सेव द चिल्ड्रेन-यूनिसेफ़ के ज़िला समन्वयक नाज़िश अहमद, सेव द चिल्ड्रेन-यूनिसेफ़ के प्रखंड समन्वयक श्री प्रकाश कुमार एवं सुश्री नीलू कुमारी माननीय मुखिया बागनगर अजय कुमार मंडल, माननीय सरपंच बागनगर – मंजूर आलम, बागनगर तथा चिल्हानिया पंचायत के वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, सामाजिक कार्यकर्ता- अंकित कुमार, हसन रजा, ज्योतिष प्रसाद मंडल, बागनगर तथा चिल्हानिया पंचायत के सभी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता इत्यादि की सहयोगात्मक एवं सराहनीये उपस्थिति रही |