अररिया संवाददाता
अररिया नगर निकाय चुनाव में अररिया नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद के लिए 6, उप चेयरमैन के लिए 1 और वार्ड पार्षद के लिए 40 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कियाअ
ररिया नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर छ्ठे दिन शुक्रवार को कुल 47लोगों ने किया नामांकन पत्र दाखिल। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अररिया नगर परिषद से मुख्य पार्षद पद के लिए अफसाना परवीन, इम्तियाज आलम अंसारी, मुकेश चंद्र यादव ,आलोक कुमार भगत, मो परवेज आलम,शिव नारायण यादव तथा उप चेयरमैन के लिए मो आरिफ हुसैन ने नमंकन पत्र दाखिल किया। वहीं अररिया नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या एक से शिव शंकर दास, वॉर्ड तीन से रीता राय, व पूनम देवी, वॉर्ड चार से लक्ष्मी देवी, वार्ड 5 से नीलम देवी,सुमित्रा देवी,मुन्नी देवी,अंजुमन आरा,बीबी खुशबून, व वॉर्ड नंबर 6 तेतर पासवान,रंजीत पासवान,चंद्रानंद, वार्ड सात से संतोष कुमार साह,राजेश कुमार गुप्ता,श्याम कुमार मंडल, वॉर्ड आठ से रेशमी देवी,रीना देवी,वॉर्ड नौ से दीपा आनंद, हलेब देवी,वार्ड दस से बेबी कुमारी,राधा देवी, वॉर्ड दस से सोनाली मिश्रा,सहित विभिन्न वार्डों से कुल ,40 पार्षदों ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।नामांकन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबन्ध व्यवस्था की गई थी।नामांकन स्थल के पास मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति की गई।