नीतीश गुप्ता पूर्णिया /बिहार शिक्षा परियोजना पूर्णिया के सौजन्य से बीआरसी कसबा पूर्णिया के तत्वावधान में कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली के प्रशाल में “प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान” अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! इस प्रतियोगिता में कसबा प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय तथा जवाहर नवोदय विद्यालय गढबनैली पूर्णिया के छात्र छात्रा शम्मिलित हुए! प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्रा को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना है! इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से व्यवस्थापक एवं मंच संचालन करने का जिम्मा रितेश कुमार ने निभाया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए श्री जलज लोचन प्रधानाध्यापक (आदर्श रामानंद मध्य विद्यालय गढ़बनैली), श्री मनीष राय, श्री शिशिर कुमार साह ,श्री लव कुमार, आरजू तबस्सुम, श्री कैलाश पंडित , श्री नीरज नयन, श्री नवीन रजक, श्री सुरेश शर्मा श्रीमती नीलम कुमारी, श्रीमती श्वेता कुमारी श्री पवन कुमार शर्मा, शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सफलतापूर्वक रहा, तथा इस प्रतियोगिता के जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद गुलाम सरवर उपस्थित थे! मुख्य व्यवस्थापक के रूप में श्री रितेश कुमार (लेखापाल) बीआरसी कसबा एवं मोहम्मद तनवीर आलम थे!