शरद कुमार /धर्मेंद्र कुमार लाठ/पूर्णिया/पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर नफरत फैला रही है . कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग ही शामिल हैं . भारत के टुकड़े करने वाले लोग भारत जोड़ने की बात कर रहे है . कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 लगाकर कश्मीर को भारत से अलग करने का काम किया . माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया अगर कांग्रेस वाकये में भारत को जोड़ना चाहते है तो POK को भारत में जोड़ने की बात करे यह लोग कभी भी भारत जोरों की बात नहीं कर सकते हैं .विधायक ने कहा इतिहास है कि कांग्रेस ने आज तक कभी देश जोड़ों का काम नहीं किया है .कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीती समुदायों के बीच नफरत पैदा करने का काम किया है .कांग्रेस की 145 दिन की धमकी क्या है आखिर कांग्रेस देश में क्या कराना चाहता है . राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस देश को बदनाम करने में लगी हुई है वहीं बिहार में नीतीश कुमार के साथ मिलकर महा गठबंधन की सरकार को गुंडा अपराधी चला रही है . बिहार में हत्या लूट अपहरण की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है .विधायक ने कहा बेगूसराय की घटना से प्रदेश में दहशत का माहौल बन गया है परंतु नीतीश इस घटना को जातीय रंग देने में लगे हुए .बेगूसराय में हुई घटना में एक भी अल्पसंख्यक प्रभावित नहीं हुआ है जबकि अपर कास्ट के लोगों को भी गोली लगी है .मुख्यमंत्री लाचार होकर कुछ भी बयान दे रहे हैं . अपनी नाकामी को छिपाने के लिए दलित मुस्लिम की बात कह जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है . मुख्यमंत्री से बिहार प्रदेश चल नहीं रहा है और चले हैं देश का प्रधानमंत्री बनने .एक तरफ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दूध से लेकर मोबाइल तक के उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है .भारत में 2022 में दूध का उत्पादन 21 करोड़ टन किया है वहीं 2014 में यह मात्र 14.6 करोड टन था । 8 साल में दूध उत्पादन में 44% की वृद्धि दर्ज की गई है प्रधानमंत्री के कुशल प्रशासन में एप्पल मोबाइल निर्माता कंपनी चीन छोड़कर भारत में आईफोन 14 का निर्माण करेगी .भारत में 47 हजार करोड़ का आईफोन के निर्माण हेतु इनवेस्ट करेंगी एप्पल कंपनी .विधायक ने कहा यह मोदी का भारत है जो आंख से आंख मिलाकर बात करता है.एलएसी पर मोदी सरकार ने सड़कों का जाल बिछाया है, एलओसी पर तैनात कर दिया है घातक इजराइली हेरोन ड्रोन तथा टैंक को उड़ाने वाली स्पाइल मिसाइल .अरुणाचल में बन रहा है हथीयारों का गोदाम अब मोदी के शासन में एल ए सी पर चीन की नहीं चलेगी चालाकी.विधायक ने कहा देश प्रतिदिन तरक्की कर रहा है वही प्रदेश की सरकार बिहार को अपराधी तथा अपहरणकर्ता के हाथों में प्रदेश को दे दिया है . यहां की जनता सब देख रही है . 2024 के आम चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से पुनः देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे .विधायक ने कहा भारत के गृह मंत्री अमित साह जी 23 सितम्बर को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में दिन के 11 बजे जन भावना रैली को संबोधित करेंगे .रैली में पूर्णिया सहित सिमांचल से 2 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होंगे .