सनोज कुमार अमौर/ पूर्णिया
पूर्णिया जिला के अमौर प्रखंड के उच्च विधालय परिसर में एसबीआई ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से 232 जीविका समूहों का वित्तीय समावेशन किया गया। जिसमें पांच करोड़ रूपये का ऋण दिया गया। जिविका समुहों के लिए कुल 610 करोड़ दस लाख राशि मुहैया कराया जाना है,अमौर जीविका समूहों के वित्तीय समावेशन शिविर के मुख्य अतिथि डीजीएम भागलपुर प्रेम प्रभाकर,रिजनल मैनेजर विकाश कुमार, शाखा प्रबंधक अमौर सैयद शमसुजोहा व जीविका से मैनेजर माइक्रो फाइनेंस अभिनव बीपीएम मुकुंद कुमार सिंह ने भाग लिया। क्षेत्रीय प्रबंधक विकाश कुमार ने कहा ऋण से जीविका दीदी स्वरोजगार से जीविकोपार्जन करेंगी। साथ ही, जीविका दीदी आत्मनिर्भर बनेगी।ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में जीवन यापन के लिए किये जा रहे हैं,उल्लेखनीय है कि इस ऋण राशि से जीविका समूहों से जुड़ी सदस्य अपने जीविकोपार्जन के लिए इच्छित कार्य जैसे व्यवसाय, पशुपालन, कृषि इत्यादि कार्य करने मैं सक्षम होगी,इस ऋण से गावँ की पिछली पायदान पर स्थित महिलाओं को समाज के मुख्य धारा में आने का मौका मिलता है। जिससे समाज मे महिलाएं अपने आप को आत्मनिर्भर महसूस कर रहीं है। साथ ही अपने परिवार की आर्थिक स्तिथि को सुधारने में सहयोग कर रहीं है। देश तभी विकशित हो सकता है जब महिलाएं आर्थिक स्थिति को सुधारने में सक्षम हो। इस मौके पर कई जीविका दीदी उपस्थित थी