अवधेश कुमार /कसबा पूर्णिया /कसबा-बुधवार को कलानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली के प्रभारी प्रधानाध्यापक शम्भु नाथ घोष की अध्यक्षता में विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधान श्रीघोष ने कहा कि 14 सितंबर को हर वर्ष देशभर में हिन्दी दिवस मनाया जाता है। हिन्दी मात्र एक भाषा नहीं बल्कि एक ऐसा माध्यम है जो भारत के कोने कोने में बैठे लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करती है। आजादी मिलने के बाद देश के सामने भाषा को लेकर बड़ी समस्याएं थी। क्योंकि करोड़ों भारतीयों द्वारा हजारों भाषाएं बोली जाती थीं। ऐसे में संविधान सभा में एकमत के साथ 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। वहीं 14 सितंबर 1953 में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की सिफारिश के बाद प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं में मो मंजूर आलम,मो नुरूल होदा,मिथिलेश कुमार,शिवेन्द्र कुमार,चन्द्रशेखर राम,आशिष कुमार शर्मा,शालिनी सिंह,माधुरी दिवाकर,रंजीत कुमार,माधुरी दिवाकर,कुमारी प्रिया राज,अरविन्द कुमार झा,प्रियम्बदा कुमारी,स्मृति कुमारी,सुमन सृष्टि,पंकज कुमार मंडल,शगुफ्ता नाजनीन,अमरदीप मिश्रा एवं रंजना कुमारी उपस्थित हुए।