धर्मेंद्र कुमार लाठ पूर्णिया/
पूर्णिया जिला के कसबा प्रखंड अंतर्गत मोहनी पंचायत कृषि मॉडल पंचायत के रूप में होगा विकसित:— डीडीसी
मनोज कुमार,उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन डीडीसी कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। इस बैठक में संबन्धित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर योजना वार अद्यतन प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ वर्ष 2022 में धान रोपनी का लक्ष्य सत प्रतिशत आच्छादन कर लिया गया है। खरीफ 2022 डीजल सब्सिडी के बारे में बताया गया कि टोटल आवेदन 29615 में से 19338 का निष्पादन कर दिया गया है। 5402 अस्वीकृत तथा 4304 लंबित है। उर्वरक उपलब्ध के बारे में बताया गया कि सितंबर 2022 यूरिया उर्वरक की लक्ष्य 8277 , डीएपी 2213, एनपीके 430, एम ओ पी 272, एसएसपी 159 मेट्रिक टन की आवश्यकता है। सितंबर माह में निबंधित उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों में उर्वरक कालाबाजारी को रोकने के लिए 254 छापामारी की गई है जिसने 26 दुकानों में अनियमितता पाई गई, 6 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस प्रकार 18 दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द किया गया है। 6 दुकानदार उर्वरक विक्रेता से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक उद्यान द्वारा बताया गया कि कुल 48 आवेदन 156.291 कुल आवेदित रकबा एकड़ हेतु प्राप्त हुआ है। समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि निर्बाध रूप से 15 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। राजकीय नलकूप योजना की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल पूर्णिया द्वारा बताया गया कि 27 पुराना नलकूप है जिसमें 10 चालू है।17 बंद है जिसमें पांच यांत्रिक दोष के कारण एवं 12 अन्य दोष के कारण से बंद है। इसी प्रकार दलहन फसलों, तेलहन फसलों, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, एम आई डी एच, बाग उत्थान अभियान, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण एवं कृषि से जुड़े सभी लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रगति तथा उपलब्धि की समीक्षा की गई। उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उप विकास आयुक्त द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए कृषि टास्क फोर्स के सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कसबा प्रखंड अंतर्गत मोहनी पंचायत को कृषि मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करें। निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता के साथ विकसित करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी को इसके लिए कार्य योजना शीघ्र तैयार कर योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को सुलभ कराने का निर्देश दिए। सरकार द्वारा संचालित कृषि विभाग की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन उक्त पंचायत के योग्य लाभुकों तक निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पहुंचाने का निर्देश दिया गया। कृषि टास्क फोर्स के सभी संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी गई कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा क्रियान्वित नहीं की जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों को समय पर सभी योजनाओं का लाभ योग्य किसानों को शत प्रतिशत सुलभ हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता कायम रखने का निर्देश दिया गया। यूरिया उर्वरक की उपलब्धता लक्ष्य के अनुरूप हर हालत में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ।ताकि कृषकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बैठक में जिला कृषिपदाधिकारी ,जिला पशुपालन पदाधिकारी,सहायक निर्देशक आत्मा, कृषि विभाग के संबंधित पदाधिकारी गण,सहायक निदेशक उद्यान, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल पूर्णिया, विद्युत एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।