एस.एस.क्लासेस में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
दुर्गेश कुमार सोनी/ पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत रानीपतरा चांदीकठवा स्थित एस.एस.क्लासेस रानीपतरा के परिसर में संस्थान के बैनर तले पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षिका अर्चना देव जीएसएस महाविद्यालय के प्रो० चंदन विश्वास, प्रा० चिकित्सालय के लेखापाल संजय कुमार चौधरी,राष्ट्रीय सहारा अखबार के ब्यूरोचीफ शरद कुमार साह, समाजसेवी उमेश प्रसाद, गजेंद्र ठाकुर उपस्थित थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक सुदीप कुमार सरकार कर रहे थे | कार्यक्रम की शुरुआत मंच के सामने बैनर तले दर्शक दीर्घा में बैठे संस्थान के बच्चे एवं अभिभावकों के तालियों की गड़गड़ाहट से आरंभ की गई| कार्यक्रम में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन के जयंती पर हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया| ग्रुप ए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में क्रमशः सोम्पा गोस्वामी, रिया दास तथा सादिया परवीन ने पुरस्कार प्राप्त किये इसी प्रकार ग्रुप बी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान में क्रमश: आशीष कुमार दास, आयुष सरकार तथा रमन कुमार ने पुरस्कार प्राप्त किए| सान्तवना पुरस्कार के रूप में नूतन,अंजलि,अनमोल,शालिनी, विकास, राजू,,खुशी, सुहाना सरकार, अनुज, दीपक, अमन, लक्ष्मी, आदर्श एवं निशा ने प्राप्त की| वहीं सन 2022 में 12वीं के अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य आगंतुक ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर किसी बच्चे में इच्छाशक्ति दृढ़ हो, हौसला बुलंद हो और बाधाओं से लड़ने की क्षमता हो तो निश्चय ही वह सफलता की बुलंदियों को छू सकता है|
कार्यक्रम के सफलता का मुख्य श्रेय सहायक निदेशक ब्रजेंद्र अनुराग, संस्थान के व्यवस्थापक सह सचिव दुर्गेश सोनी,मोहम्मद हसनैन, विपिन कुमार एवं अमित कुमार को जाता है| कार्यक्रम के समापन से पूर्व संस्थान के निदेशक सुदीप सरकार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में परिणाम को लेकर कम्पीटीशन की भावना होनी चाहिए किंतु उन्हें अंक के पीछे न भागते हुए अपनी बेस की मजबूती प्रदान करने में लगे रहना चाहिए| अगर आपकी बेस मजबूत होगी तो निश्चय ही आपके अंक भी अच्छे आएंगे|