हाइलाइट्स
इस साल हुडा ने फरवरी में इंटरनेशनल डेब्यू किया था
वे भारत और जिम्बाब्वे वनडे सीरीज का भी थे हिस्सा
टी20 एशिया कप के लिए भी टीम में हैं शामिल
नई दिल्ली: दीपक हुडा आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई और वे अब टी20 एशिया कप की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस साल फरवरी में हुडा ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अब वह टीम के नियमित सदस्य बन गए है. टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अंडर-19 के दिनों को याद करते हुए हुडा (Deepak Hooda) से जुड़ी एक मजेदार बात बताई. टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होने जा रही है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को दुबई में होना है.
क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए आर श्रीधर ने कहा, “जब मैं कोच था, तब से मैंने दीपक को देखा है कि वह बहुत मेहनती और उत्साही था. मैं उसे कोच किलर कहा करता था, क्योंकि उसे अभ्यास करना बहुत पसंद था.” हुडा श्रीधर से कहा करते थे कि सर चलो एक पावर हिटिंग सेशन करते हैं. मालूम हो कि हुडा आयरलैंड के खिलाफ टी20 में शतक भी जड़ चुके हैं.
पावर हिट सत्र से इनकार करते थे कोच
आर श्रीधर ने कहा कि जब दीपक हुडा पावर हिटिंग सेशन के लिए कहते थे, तो वो उसे इनकार कर देते थे, क्योंकि हुडा गेंद को स्टेडियम से बाहर मार देते थे. श्रीधर ने कहा कि मैं उससे बोलता था कि हम महंगी सफेद गेंदों को नहीं खोना चाहते हैं. इस कारण मैं सेशन में आपके साथ नहीं जा सकता.
Asia Cup: रोहित शर्मा के लिए लकी है एशिया कप, जो विराट कोहली नहीं कर पाए वो कर दिखाया था
दीपक हुडा लगातार अच्छा प्रदर्शन करके सभी विशेषज्ञों को पसंद आ रहे हैं. पूर्व कोच श्रीधर भी हुडा की सराहना करते हैं और उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का एक स्थाई सदस्य मानते हैं. दीपक हुडा इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी मिडिल ऑर्डर के एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Deepak Hooda, R Sridhar, Team india
FIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 14:13 IST