हाइलाइट्स
स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट कप्तान होने के नाते उनकी बड़ी जिम्मेदारी
बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम की संभाल रहे हैं कमान
31 वर्षीय ऑलराउंडर स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से ले लिया है संन्यास
नई दिल्ली. धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के साथ हैं. उन्होंने पिछले महीने ही वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि वह टी20 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे. उन्होंने कहा है कि वह शेड्यूल देखने के बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का फैसला करेंगे.
31 साल के बेन स्टोक्स इस फॉर्मेट में कम ही खेलते नजर आते हैं. उन्होंने साफ किया है कि वह आईपीएल में शेड्यूल देखने के बाद ही हिस्सा लेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो दे रहे हैं और दुनियाभर की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इसी शेड्यूल के अनुसार खेलेंगे. अगर कोई टेस्ट सीरीज होती है तो वह उसी में खेलकर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना चाहेंगे.
इसे भी देखें, दक्षिण अफ्रीका ने दी लॉर्ड्स में इंग्लैंड को करारी शिकस्त, पारी और 12 रनों से हराया
स्टोक्स ने प्राइम वीडियो की ओर से आयोजित एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इंग्लैंड के क्रिकेटरों के रूप में हमारा कार्यक्रम खचाखच भरा है और ऐसा लगता है कि हम पूरे साल खेल रहे हैं. लोग या तो इंग्लैंड में खेलने आ रहे हैं या हम क्रिकेट खेलने के लिए टूर कर रहे हैं. यह शेड्यूल का मामला है लेकिन जैसा कि मैंने स्पष्ट कर दिया है कि टेस्ट क्रिकेट मेरे दिमाग में सबसे आगे है और मेरे सभी फैसले टेस्ट मैचों पर आधारित होंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘अब कप्तान होने के नाते, मेरे पास ऐसा करने की जिम्मेदारी भी है. हां, किसी भी विदेशी लीग पर मेरी प्रतिबद्धता हमारे कार्यक्रम के आधार पर होगी. आप जानते हैं, मैं 4 साल तक आईपीएल में खेला हूं. जब भी मैं वहां गया हूं, मुझे काफी प्यार मिला है. यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कुछ बेहतरीन कोच के साथ काम करने के अवसर का हिस्सा बनने के लिए एक अद्भुत प्रतियोगिता है. इसमें शामिल होना एक अद्भुत अनुभव है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ben stokes, Hindi Cricket News, Indian premier league, IPL
FIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 16:02 IST